रीवा यातायात पुलिस ने आधा दर्जन बसों के काटे चालान
रीवा में यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आज आधा दर्जन बसों पर चालान किया और प्रेशर हॉर्न जब्त किए। तेज आवाज निकालने वाले प्रेशर हॉर्न से सड़क पर ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है। पुलिस ने बस मालिकों को इन हॉर्न के उपयोग से मना किया है।
6 नवंबर से जल्द लागू होगा नया नियम, टू व्हीलर की पीछे बैठने वाली सवारी को भी हेलमेट जरूरी
रीवा में 6 नवंबर से नया नियम लागू होगा जिसमें टू व्हीलर की पीछे बैठने वाली सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए यातायात पुलिस सघन अभियान चलाएगी। नियम न मानने पर चालान भी काटा जाएगा।

यातायात पुलिस का संदेश: तेज हॉर्न पर सख्ती, हेलमेट नियम का कड़ाई से पालन जरूरी
थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने बताया कि तेज हॉर्न की लगातार शिकायत मिल रही थी, इसलिए आज यह कार्रवाई की गई है। आगे भी लगातार जांच जारी रहेगी जिसमें चार पहिया वाहन, ब्लैक फिल्म और हेलमेट नियमों की कड़ी जांच होगी।



















































Leave a comment