Wednesday , 1 October 2025
    Rewa Today Logo
    rewa-today
    Madhya-PradeshRewa

    Rewa’s Vibhuti has prepared a medicine portal of 50 by 80 feet in Government Girls College, with wrappers of sanitary pads, calcium, iron, vitamins.

     

     रीवा की विभूति का कमाल शासकीय कन्या महाविद्यालय में 50 बाई 80 फुट का मेडिसिन पोर्टल  तैयार किया सेनेटरी पैड कैल्शियम आयरन विटामिंस की दवाओं के रैपर के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल अब तैयारी लिम्का बुक के लिए रीवा शहर के लड़कियों के एकमात्र कॉलेज शासकीय कन्या महाविद्यालय में बने नवीन ऑडिटोरियम में स्केच आर्टिस्ट विभूति मिश्रा द्वारा 50 बाई 80 फुट का मेडिसिनल पोट्रेट तैयार किया गया है जिसे बनाने में उसे वह उसके दो सहयोगियों को 2 दिन का वक्त लगा इसके पूरे निर्माण में सेनेटरी नैपकिन कैल्शियम आयरन व विटामिन की टेबलेट का उपयोग किया गया है

    खास बात यह है कि छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता के साथ-साथ खून की कमी जैसे गंभीर विषय पर जागृत करना किसका मुख्य उद्देश्य था वहीं इस पोट्रेट में प्रयोग की गई सारी दवाइयां और नैपकिन उन्हें वितरित की जाएगी जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जाएगा कि अब जमाना बदल रहा है आप भी इससे समाज और इसके उपयोग में आगे आइए। सेनेटरी नैपकिन कैल्शियम विटामिन मिनरल्स के साथ तैयार किया गया या पोट्रेट ना केवल भारत बल्कि एशिया में सबसे बड़ा माना जा रहा है इस कार्य में स्केच आर्टिस्ट विभूति मिश्रा के अलावा नीरज कुमार विकास वर्मा ने भी मदद की इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है अब भेजा जा रहा है  लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए इस पोट्रेट को देश का सबसे बड़ा पोट्रेट का दर्जा भी मिल सकता है 

    इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने के साथ-साथ ये अब तक की विशेषकर मेडिसिनल पोट्रेट है जो एशिया में सबसे बड़ी है इस पोट्रेट में लगभग 6000 सेनेटरी नैपकिन 10000 आयरन 20000 कैल्शियम व मल्टीविटामिन गोलियों के स्क्रिप्ट लगाए गए हैं जिन्हें जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से उन बच्चियों को वितरित किया जाएगा जिन्हें वाकई में इसकी जरूरत है ऐसी कमजोर बच्चियों में इसे बांटा जाएगा विभूति मिश्रा के इस कदम की चारों और सराहना हो रही है जहां आज के आधुनिक युग में भी सेनेटरी नैपकिन कि लोग खुलेआम बात नहीं करते हैं उसका सार्वजनिक प्रयोग करके वह अपने मकसद में काफी हद तक कामयाब भी रही विभूति का यह कदम खासतौर से उन बच्चियों के बेहतर काम आएगा जो दुकानों में जाकर सेनेटरी नैपकिन मांगने में संकोच करती थी उन्हें लगेगा यह आम जरूरत की वस्तु है इस में संकोच नहीं करना चाहिए साथ ही गरीब बस्तियों में आयरन कैल्शियम विटामिंस की गोलियां बांटने से बच्चियों में कुपोषण भी दूर होगा 


    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Murder convict came out on parole, arrested with pistol and intoxicating syrup
    Madhya-Pradesh

    पैरोल पर बाहर आया हत्या का दोषी, पिस्तौल और नशीली सिरप संग गिरफ्तार

    रीवा। सेमरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के...

    Congress submitted a memorandum in protest against Ratlam attack
    Madhya-Pradeshबालाघाट

    रतलाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

    प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की उठाई मांग बालाघाट,...

    नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
    Rewa

    Rewa Today : नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

    एससी/एसटी वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण, 30 जुलाई...

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर
    Madhya-Pradesh

    नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक

    Rewa Today Desk .पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में शिक्षा सत्र...