समान पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के 3000 रुपए के इनामी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी समान निरी. जे.पी.पटेल एवं उनकी टीम ने 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक सफेद रंग की मैक्स गाडी जिसका नं. MP17BA0387 मे आरोपी शैलेन्द्र तिवारी से कुल 10 किलो ग्राम गाँजा लेकर जा रहा है पुलिस ने गाड़ी को रोका तलाशी ली गांजा बरामद करने में सफलता पाई थी जिसकी बाजार में कीमत लगभग 01 लाख रूपये के आसपास थी इस मामले में 02 आरोपी पिन्टू द्विवेदी नि. पटेहरा एवं राहुल सिंह नि. बेलवा पैकान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे । थाना समान ने तीनो आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 169/23 धारा 8/20 (ख) एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की थी । 16 अप्रैल को आरोपी शैलेन्द्र तिवारी पिता रामबहोर तिवारी उम्र 40 वर्ष नि. शारदापुरम वार्ड क्र. 15 थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी थी ।
25 मई दिन शुक्रवार को फरार आरोपी राहुल सिंह उर्फ कुंवर बहादुर सिंह नि. बेलवा पैकान के संबंध मे मुखबिर व्दारा सूचना मिलने पर पुलिस व्दारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पूछताछ मे जुर्म करना स्वीकार किया है । आरोपी राहुल सिंह उर्फ कुंवर बहादुर सिंह नि. बेलवा पैकान को न्यायालय पेश किया है । आरोपियों को गिरफ्तारी करने में निरी. जे.पी.पटेल , उनि. हर्षवर्धन तिवारी, प्र.आर.292 शिवाजीत , प्र.आर. 209 अखिलेश्वर सिहं, आर. 1066 अम्बिकेश , आर. 114 बाबूलाल यादव, आर.716 कमलराज सिंह एवं थाना समान स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Same police NDPS 3000 reward of act arrested
Police Station Incharge Equal Inspector. J.P.Patel and his team have succeeded in arresting the absconding accused with 10 kg of illegal narcotic ganja. According to the police, on April 15, the police had received information from the informer that a white colored Max vehicle bearing no. In MP17BA0387, the accused Shailendra Tiwari was carrying a total of 10 kg ganja, the police stopped the vehicle and searched it and succeeded in recovering the ganja, whose market price was around Rs. 01 lakh. In this case, 02 accused Pintu Dwivedi Ni. Patehra and Rahul Singh Ni. Belwa Paikan had escaped by dodging the police. The same police station registered crime no. 169/23 Section 8/20 (b) NDPS Act was registered and investigation was started. On April 16 accused Shailendra Tiwari father Rambahor Tiwari age 40 years Ni. Shardapuram Ward no. Police had arrested 15 police stations in District Rewa (M.P.).
On Friday, May 25, absconding accused Rahul Singh alias Kunwar Bahadur Singh Ni. On receiving information from the informer regarding Belwa Paikan, the police laid siege and arrested him. The accused has accepted the crime during interrogation. Accused Rahul Singh alias Kunwar Bahadur Singh nr. Belva Paikan has been produced in the court. Niri in arresting the accused. J.P.Patel, Uni. Harshvardhan Tiwari, P.R.292 Shivajit, P.R. 209 Akhileshwar Singh, R. 1066 Ambikesh, R. 114 Babulal Yadav, R.716 Kamalraj Singh and police station staff played an important role.
Leave a comment