रीवा के टीआरएस कॉलेज में 27 जून को विश्व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस के अवसर परसमाज कार्य विभाग द्वारा समाज कार्य और रोजगार विषय पर आयोजित किया गया सेमिनार विषय विशेषज्ञ डॉ शुक्ला ने कहा समाज कार्य का ज्ञान विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हम सब मिलकर एक मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकते हैं….. आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के समाज कार्य विभाग में विश्व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस पर प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के निर्देशन में समाज कार्य और रोजगार विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/Collage-Maker-27-Jun-2023-07-00-AM-437-1024x1024.jpg)
सेमिनार की मुख्य वक्ता डॉ. रचना श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग शाासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा तथा संयोजक डॉ. अखिलेश शुक्ल विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग थे। डॉ. रचना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे विश्व में 27 जून को विश्व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया जाता है। आज इस विशेष अवसर पर समाज कार्य और रोजगार विषय पर यह सेमिनार आयोजित किया गया है। वास्तव में समाज कार्य शब्द में में ही मानव के सेवाभाव का तत्व अंतर्निहित है। वर्तमान समय में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हर जगह स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से ही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के प्रयास किए जा रहे हैं और ऐसी स्थिति में समाज कार्य विषय में रोजगार की संभावनाएं अपने आप बढ़ जाती हैं। इस विषय के अध्ययन से निश्चित रूप से विद्यार्थी समाज सेवा के साथ-साथ अपना उद्यम स्थापित कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता प्रदान कर सकते हैं। संयोजक डॉ. अखिलेश शुक्ल ने संगोष्ठी के उद्देश्यो बताते हुए कहा कि इस सेमिनार का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी कराएं ताकि वह रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में अपने आप को स्थापित कर सकें। समाज कार्य का ज्ञान विद्यार्थियों को रोजगार, उद्यम स्थापित करने या अपना स्वयंसेवी संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है। वर्तमान समय में यदि युवाओं में लीक से से हटकर कुछ करने की चाह है तो सामाजिक कार्य में कॅरियर के अवसर हैं। पूरे वैश्विक परिवेश में ऐसे समाज सेवकों की जरूरत है जो जागरूक हो और जिनमें निःस्वार्थ सेवा करने की भावना हो। समाज कार्य की अवधारणा में व्यापक परिवर्तन आया है। यह कार्य केवल दया या परोपकार की भावना से ही नहीं जुड़ा है, बल्कि रोजगार के रूप में भी युवाओं को बहुत आकर्षित कर रहा है। जिन युवाओं की रुचि कॅरियर के साथ-साथ समाजसेवा भी है। विश्व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस के इस वर्ष का विषय एक साथ मिलकर एक मजबूत भविष्य का निर्माण है। निश्चित रूप से हम सब एक साथ मिलकर एक मजबूत भविष्य और सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। संगोष्ठी में स्वप्निल द्विवेदी,शचि शुक्ला, सुभाष यादव, कोमल द्विवेदी, प्रिया चौधरी आदि शोध पत्र का वाचन किया। संचालन एम.एस.डब्ल्यू. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अर्जुन कुमार मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन रागिनी पाण्डेय के द्वारा किया गया। सेमीनार के सफल संचालन में डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. शिवबिहारी कुशवाहा एवं डॉ. प्रियंका तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Seminar on social work and employment was organized in TRS College, experts were present
on the occasion of World Micro, Small and Medium Enterprises Day on 27th June, on the occasion of World Micro, Small and Medium Enterprises Day, a seminar on social work and employment was organized by the Department of Social Work, subject expert Dr. Shukla said that the knowledge of social work plays an important role in providing employment to the students. And on Medium Enterprises Day, a seminar on social work and employment was organized under the direction of Principal Dr. Arpita Awasthi.….. The main speaker of the seminar was Dr. Rachna Srivastava, Head of Department of Sociology, Government Girls College, Rewa and Convener, Dr. Akhilesh Shukla, Head of Department of Social Work.
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/Collage-Maker-27-Jun-2023-07-00-AM-437-1-1024x1024.jpg)
Dr. Rachna Srivastava said in her speech that World Micro, Small and Medium Enterprises Day is celebrated on June 27 all over the world. Today, on this special occasion, this seminar has been organized on the subject of social work and employment. In fact, the word social work itself contains the element of service to human beings. At present, efforts are being made to implement all the schemes through voluntary organizations everywhere at the international and national level and in such a situation, the possibilities of employment in the subject of social work automatically increase. By studying this subject, students can definitely help in strengthening the country’s economy by establishing their own enterprise along with social service. Convener Dr. Akhilesh Shukla told the objectives of the seminar and said that this seminar was organized because today it is necessary that along with theoretical knowledge, we should also provide practical studies to our students so that they can go in the direction of employment and self-employment. establish yourself. Knowledge of social work plays an important role in helping students to establish employment, enterprise or to form their own voluntary organization. In the present times, if the youth have a desire to do something out of the box, then there are career opportunities in social work. In the entire global environment, there is a need for such social workers who are aware and have the spirit of selfless service. There has been a vast change in the concept of social work. This work is not only related to the feeling of kindness or charity, but is also attracting a lot of youth in the form of employment. Those youths who are interested in career as well as social service. The theme for this year’s World Micro, Small and Medium Enterprises Day is building a stronger future together. Surely we all together can build a strong future and a strong society. Research papers of Swapnil Dwivedi, Shachi Shukla, Subhash Yadav, Komal Dwivedi, Priya Chowdhary etc. were read in the seminar. Operation M.S.W. Second semester student Arjun Kumar Mishra and gratitude was done by Ragini Pandey. Dr. Gunjan Singh, Dr. Shivbihari Kushwaha and Dr. Priyanka Tiwari played an important role in the successful conduct of the seminar.
Leave a comment