Rewa Today Desk : शरद पूर्णिमा आज साल की सबसे चमकीली रात धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व वाली रात वैसे तो साल में कई शरद पूर्णिमा आती है. लेकिन 28 अक्टूबर की शरद पूर्णिमा सबसे खास शरद पूर्णिमा है. इस रात चांदनी सबसे तेज प्रकाश देगी, साल की सर्वाधिक चमकीली रात भी आप कह सकते हैं. माना जाता है इस दिन चंद्रमा की किरणें अमृत के समान होती हैं. शरद पूर्णिमा का चांद देखने लायक होता है, 28 अक्टूबर की शरद पूर्णिमा. आज की चांद की पूजा का ,चांदनी रात का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व बहुत ज्यादा है. आईये आपको बताते हैं क्या है इसके धार्मिक और वैज्ञानिक तथ्य. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा का महत्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा का बेहद खास महत्व है. कहा जाता है, आज की रात चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के साथ नजर आता है. इसकी प्रत्येक किरण से अमृत बरसता है. शरद पूर्णिमा की रात छत पर लोग या फिर खुले में चावल की खीर रखते हैं ,फिर इसको खाते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह खीर अमृत के समान होती है. तमाम रोग को खत्म करती है. शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. अगर इस खीर को चांदी के बर्तन में रखा जाए तो इसकी ताकत और भी बढ़ जाती है. क्योंकि सफेद चीज सीधे चंद्रमा और शुक्र ग्रह से जुड़ी हुई होती हैं. शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व जहां एक और शरद पूर्णिमा का धार्मिक महत्व है. वहीं दूसरी और इसका एक वैज्ञानिक महत्व भी है. वैज्ञानिकों के अनुसार आज की रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट होता है. चंद्रमा की किरण में शरीर को ऊर्जा देने वाले तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. इसीलिए आज की रात धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खुले में खीर रखकर खाने से इसका लाभ अमृत के सामान मिलता है. वैज्ञानिक भी कहते हैं, दूध में शरीर को ताकत देने वाले तत्व होते हैं. चावल में स्टार्च होने की वजह से ऊर्जा शक्ति इम्यूनिटी की क्षमता बढ़ जाती है. चांदी के बर्तन में खाने का मतलब है, बैक्टीरिया मुक्त खाना. शरद पूर्णिमा के दिन से माना जाता है ठंड की शुरुआत हो गई. वैज्ञानिक भी यह बात को मानते हैं. खुली आंखों से चंद्रमा को 10 से 15 मिनट तक देखने पर आंख की रोशनी आंख की समस्या को आराम मिलता है. इसलिए शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर की बेहद खास है .श्रद्धालु खीर बनाकर उसको रात में खुले में रखकर उसको खाते हैं. यह परंपरा भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है
Sharad Purnima today is the brightest night of the year, a night of religious and scientific importance, although many Sharad Purnima come in a year.
But Sharad Purnima of 28th October is the most special Sharad Purnima. On this night the moonlight will give the brightest light, you can even say the brightest night of the year. It is believed that on this day the rays of the moon are like nectar. The moon of Sharad Purnima is worth seeing, Sharad Purnima of 28 October. Today’s moon worship and moonlit night have great religious and scientific significance. Let us tell you what are its religious and scientific facts. Importance of Sharad Purnima according to religious beliefs: According to religious beliefs, Sharad Purnima has a very special significance. It is said that tonight the Moon is visible with its 16 phases. Nectar rains from each of its rays. On the night of Sharad Purnima, people keep rice pudding on the terrace or in the open and then eat it. According to religious beliefs, this kheer is like nectar. Eliminates all diseases. The immunity of the body increases.
If this kheer is kept in a silver vessel, its strength increases even more. Because white things are directly connected to the Moon and Venus. While there is scientific importance of Sharad Purnima, there is another religious importance of Sharad Purnima. On the other hand, it also has a scientific importance. According to scientists, tonight the Moon is closest to the Earth. The moon’s rays contain elements that provide energy to the body in abundance. That is why, according to religious beliefs, eating kheer in the open tonight gives benefits like nectar. Scientists also say that milk contains elements that give strength to the body.
Due to the presence of starch in rice, the capacity of energy, power and immunity increases. Eating in silver utensils means eating bacteria free. It is believed that winter starts from the day of Sharad Purnima. Scientists also accept this. Looking at the moon with open eyes for 10 to 15 minutes provides relief from eyesight problems. That’s why Sharad Purnima of 28th October is very special. Devotees prepare kheer and eat it by keeping it in the open at night. This tradition has been going on in India since ancient times.
Leave a comment