2000 नोट के साइड इफेक्ट तरह तरह के कार्टून दिखने हुए प्रारंभ
केंद्र सरकार ने 2000 के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया है इसी के साथ कई तरह के बातचीत दावे तर्क कार्टूनों से सोशल मीडिया पटसा गया है आज बात हम उन्हीं की करेंगे फिलहाल सर्वाधिक समस्या उन बचत धारियों पर एक बार फिर से आती दिखाई दे रही है जो घर में चोरी-छिपे घर की खास जरूरतों पर उन पैसों के लिए इस्तेमाल के लिए बचत के रूप में रखते हैं यानी महिलाएं और बुजुर्ग होशियार आदमी तो अपनी नोट बदल ही लेगा जैसा पिछली बार उसने किया था परेशानी होने वाली है आम आदमी को अब इसी 2000 की गुलाबी नोट में अपने असर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ घटनाएं देखने में आए हैं जैसे गाजियाबाद में पिछले दिनों ऑटो चालक और सवारी के बीच जमकर झड़प मारपीट हुई वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद में ही महिला और दुकानदार के बीच 2000 के नोट को लेकर झड़प हुई अब इस तरीके के मामले देखने में नजर आएंगे यह तो शुरुआत है सबके दिल दिमाग में एक ही बात घूम रही है आखिर इतने सुंदर गुलाबी नोट क्यों बंद कर दिए क्या कमी थी इसमें सुंदर थे खूबसूरत है किसी जमाने में कुछ मीडिया कर्मियों ने इसमें चिप लगी होने की बात भी कही थी हर आदमी सोचता था हमारे पास भी ऐसा एक नोट होना चाहिए जो सुंदर हो गुलाबी हो चिप वाला हो उसका क्या उसके बारे में केंद्र सरकार ने जरा भी नहीं सोचा और एक झटके में 2000 का नोट बंद कर दिया अब इस फैसले को लेकर तमाम तरीके की बातें सोना जारी हो गई है पक्ष और विपक्ष में दावे इतने मजबूत हैं आप जिस की भी बात सुनेंगे आपको लगेगा इनकी बात में दम है निश्चित रूप से यही वजह रही होगी गुलाबी नोटों को बंद करने की केंद्र सरकार कह रही है उसने यह फैसला काफी पहले ले लिया था लेकिन क्यों लिया था यह नहीं बता रही ना ही इसे विपक्ष बता रहा आम आदमी कुछ मीडिया कर्मी अपने अपने हिसाब से गुलाबी नोट को लेकर टीका टिप्पणी जरूर कर रहे हैं हमने तो आपको केवल यह बताया ऑटो वाले किराना वाले छोटे दुकानदार को आप यह नोट ना दें सीधे बैंक जाएं और नोट को बदलने थोड़ी परेशानी तो जरूर होगी लेकिन आपके पास एक नोट के बदले कई छोटे नोट हो जाएंगे आपको खुश होने की एक वजह मिल जाएगी एक गई कई आई फिलहाल सोशल मीडिया में इन दिनों गुलाबी नोट को लेकर कई तरीके के मींमस कार्टून दिखाई दे रहे हैं समय के साथ यह सब दिखाई देना बंद हो जाएंगे आम आदमी भी अपना दुख दर्द भूल जाएगा जैसे पिछली नोटबंदी के दौरान हुई समस्या को भूल गया था ऐसा आगे भी होगा यही हमारे देश की परंपरा है और हमें परंपरा का पालन करना चाहिए
the central government has announced the closure of 2000 notes, along with this, social media is full of talks, claims, arguments, cartoons, today we will talk about them, the biggest problem at the moment It is seen coming once again on those savings holders who keep secretly in the house as savings to use that money for the special needs of the house i.e. women and elderly. The last time he did it, the common man is going to be in trouble, now this 2000 pink note has started showing its effects. Some incidents have been seen in different parts of the country, like in Ghaziabad, there was a fierce clash between the auto driver and the passenger in the past. There was a fight, on the other hand, there was a fight between a woman and a shopkeeper in Ghaziabad itself over 2000 notes, now it will be seen in this type of cases, this is just the beginning, only one thing is roaming in everyone’s mind, after all, why so many beautiful pink notes have been banned. What was lacking in it, it was beautiful, it was beautiful, once upon a time, some media persons had even said that it had a chip in it, every man used to think that we should also have such a note, which is beautiful, pink, chipped, what about that? In this, the central government did not think at all and stopped 2000 notes in one stroke, now all kinds of talks have started going on regarding this decision, the claims in favor and opposition are so strong, whoever you listen to, you will feel their words I have the guts, surely this must have been the reason for the closure of pink notes, the central government is saying that it had taken this decision long ago, but it is not telling why it was taken, nor is it being told by the opposition, the common man, some media persons, their own According to this, we are definitely commenting on the pink note, we have only told you that you should not give this note to the small shopkeeper of auto grocery, go directly to the bank and there will be some trouble to change the note, but you will have many notes instead of one note. There will be small notes, you will get a reason to be happy, one has gone many. At present, many types of mimus cartoons are appearing in the social media regarding pink notes, with time all this will stop appearing, common man will also share his sorrow. The pain will be forgotten as it was forgotten during the previous demonetisation, it will happen in the future also this is the tradition of our country and we should follow the tradition
Leave a comment