रीवा में आज डॉक्टर इकट्ठा हुए और संयुक्त तत्वावधान से एक सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से नागपुर से डॉक्टर नीलम एवम रीवा से डॉक्टर अभिषेक गोस्वामी ने featalmedecine और genetics per apne विचार प्रस्तुत किए। साथ ही इस विषय पर एक पैनल डिस्कशन भी रखा गया जिसमे दोनो डॉक्टर्स के डॉक्टर सर्वेश सक्सेना ने भी अपने विचार सबके साथ साझा किए । आपसी विचार विमर्श के बाद डॉक्टरों ने अपनी फोगसी की नई टीम का गठन भी इस मौके पर किया । जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया अध्यक्ष डॉक्टर पदमा शुक्ला सेकेट्री डॉक्टर रेखा सिंघल वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर दीपा इसरानी, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉक्टर मंजू सिंह,डॉक्टर प्रतीभा मिश्रा, ट्रेजरर डॉक्टर स्वरूप सागर, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉक्टर सर्वेश सक्सेना एवम अन्य एक्जीक्यूटिव मेंबर्स चुने गए। डॉक्टरों की टीम के द्वारा तमाम आयोजन के बाद अंत में डॉक्टर रेखा सिंघल एवम डॉक्टर शैलजा सोनी द्वारा बेटी बचाओ अभियान पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से बेटियों को बचाने का मैसेज भी डॉक्टरों ने दिया यह एक बड़ी बात थी कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया
Society of Fetal Medicine OBS and Gynecological Society’s CMI concluded Doctors gathered
in Rewa today and a CME was organized under joint auspices. In which mainly Dr. Neelam from Nagpur and Dr. Abhishek Goswami from Rewa presented their views on fetal medicine and genetics. Along with this, a panel discussion was also held on this subject, in which Dr. Sarvesh Saxena of both the doctors also shared his views with everyone. After mutual discussion, the doctors formed their new team of foggy on this occasion. In which unanimously decided President Dr. Padma Shukla, Secretary Dr. Rekha Singhal, Vice President Dr. Deepa Israni, Joint Secretary Dr. Manju Singh, Dr. Pratibha Mishra, Treasurer Dr. Swaroop Sagar, Scientific Secretary Dr. Sarvesh Saxena and other executive members were elected. After all the events by the team of doctors, a play on Beti Bachao Abhiyan was also presented by Dr. Rekha Singhal and Dr. Shailja Soni at the end. Doctors also gave the message of saving daughters through the play, this was a big deal, the guests were also honored at the end of the program.
Leave a comment