रीवा जिले के मऊगंज में दिल को दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा निकलकर सामने आया है अंशिका उसका भाई और उनकी मां अपनी नानी के घर गए थे स्कूल खुलने वाले थे जुलाई का महीना था अंशिका ने कक्षा 10 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया था मां को लगता था बिटिया की पढ़ाई का नुकसान होगा इसलिए उन्होंने 1 जुलाई को ही अपनी मां के घर से अपने घर आने का निश्चय किया उन्हें क्या मालूम था वह अपनी मां के घर से अंतिम बार निकल रही है अब वह यहां दोबारा नहीं आ पाएंगे
![प्रदेश की कक्षा 10 की टॉपर अंशिका गंभीर मां कंचन की मौत मधु प्रदेश टॉपर गंभीर रूप से घायल मां की मौत](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-01-at-6.11.34-AM-1-327x179.jpeg)
मिर्जापुर से मऊगंज आ रही बस में अंशिका सिंह जिसने पिछले दिनों मध्य प्रदेश कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया था अपनी मां और भाई के साथ जैसे ही मऊगंज के पास पहुंची कंडक्टर ने जोर से आवाज लगाई मऊगंज की सवारियों को गेट के पास आ जाएं मऊगंज आने वाला है बस ज्यादा देर तक नहीं रुकेगी बस फिर क्या था मऊगंज की जितनी भी सवारियां थी वह आगे वाले गेट के पास आकर खड़ी हो गई अंशिका सिंह अपनी मां कंचन सिंह और भाई के साथ अन्य सवारियों के साथ गेट पर आकर खड़ी हो गई कंडक्टर ने बस का अगला गेट खोल दिया लेकिन ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम नहीं की कंडक्टर ने बस ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा बस की रफ्तार काफी तेज थी ड्राइवर ने एक झटके में ब्रेक मारा अंशिका की मां के पास दोनों हाथ में सामान था बच्चे आगे खड़े थे वह अपने को संभाल नहीं पाए और बस से नीचे जाकर गिर गई बच्चे पहिए की जद में नहीं आ पाए जिसकी वजह से उनको शरीर में छोटे आई वही अंशिका की मां कंचन पिछले चक्के में नीचे आ गई बस उनके सर पर चढ़ गई नतीजे के रूप में मौके पर ही कंचन सिंह की मौत हो गई उनकी मौत की खबर पाकर इलाके में कोहराम मच गया क्योंकि अंशिका को कक्षा 10 में पूरे प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने के बाद इलाके में बेहतर पहचान मिल गई थी उनकी मां और पिताजी को भी मऊगंज के लोग अच्छे से पहचानने लगे थे तत्काल ही वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई बच्चों को इलाज के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया अंशिका की मां कंचन सिंह को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रूम में ले जाया गया हम आपको बता दें रीवा जिले के मऊगंज थानांतर्गत पटेहरा गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें मऊगंज के रहने वाले वहीं पर वकालत करने वाले अभिमन्यु सिंह जिनकी लड़की ने पिछले दिनों बोर्ड परीक्षा में दसवीं की परीक्षा में टॉप किया था अंशिका अपनी मां और भाई के साथ बनारस से हैदराबाद जा रही जनता आभा ट्रेवेल्स की बस में दुर्घटना का शिकार हुई है। इस सड़क हादसे में उनकी मां कंचन सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही भाई अंश सिंह एवं अंशिका भी गंभीर रूप से घायल हुई है। हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन जिसने भी यह दर्दनाक हादसा देखा वह इस हादसे को पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएगा मैं एक छोटी सी लापरवाही ने एक हंसते खेलते परिवार को पूरे तरीके से खत्म कर दिया आमतौर से कंडक्टर रोज ही ऐसा करता था लेकिन उसे क्या मालूम था आज उसकी थोड़ी सी लापरवाही एक परिवार को हमेशा के लिए खत्म कर देगी फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है आगे की कार्रवाई कर रही है
State’s class 10 topper Anshika Gambhir mother Kanchan dies The schools were about to open, it was the month of July, Anshika had secured 6th position in the state in class 10th examination
the mother felt that her daughter’s education would suffer, so she decided to come home from her mother’s house on July 1 itself. Did they know that she is leaving her mother’s house for the last time, now she will not be able to come here again Anshika Singh in the bus coming from Mirzapur to Mauganj, who had secured 6th position in the Madhya Pradesh Class 10 board examination recently As soon as she reached near Mauganj with her mother and brother, the conductor called out loudly to the passengers of Mauganj, come near the gate,
![प्रदेश की कक्षा 10 की टॉपर अंशिका गंभीर मां कंचन की मौत मधु प्रदेश टॉपर गंभीर रूप से घायल मां की मौत](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-01-at-6.11.34-AM-1-1-1024x561.jpeg)
Mauganj is about to come, the bus will not stop for long, then what was there, all the passengers of Mauganj were in front. Anshika Singh stood near the gate along with her mother Kanchan Singh and brother along with other passengers stood at the gate the conductor opened the front gate of the bus but the driver did not slow down the bus the conductor told the bus driver When asked to stop, the speed of the bus was very high, the driver hit the brakes in one fell swoop Anshika’s mother had luggage in both hands, the children were standing in front, she could not control herself and fell down from the bus, the children were not in the grip of the wheel. Anshika’s mother Kanchan came down in the back wheel, as a result of which Kanchan Singh died on the spot. The news of his death created an uproar in the area. Because Anshika got better recognition in the area after securing sixth place in the entire state in class 10, people of Mauganj also started recognizing her mother and father very well, immediately there was a crowd of local people to treat the children. Anshika’s mother Kanchan Singh was taken to the post-mortem room for post-mortem. Let us tell you that a horrific road accident took place in Patehra village under Mauganj police station of Rewa district. In which advocate Abhimanyu Singh, a resident of Mauganj, whose daughter had topped the tenth board examination in the past, Anshika, along with her mother and brother, was going from Banaras to Hyderabad in a Janata Abha Travels bus accident. . In this road accident, his mother Kanchan Singh died painfully on the spot, while the same brother Ansh Singh and Anshika were also seriously injured. Although the condition of both is said to be out of danger, but whoever saw this painful accident, he will not be able to forget this accident for the whole life, a small carelessness completely destroyed a laughing family, usually the conductor does this everyday. Used to do it but what did he know, today his little carelessness will end a family forever. At present the police have seized the bus and are taking further action.
Leave a comment