एशिया कप का भविष्य अधर में
आईपीएल के बाद फिर से क्रिकेट का खुमार नजर आएगा एशिया कप के रूप में साफ तौर से कहा जा सकता है फटाफट क्रिकेट के बाद 50 ओवर की क्रिकेट देखने में नजर आएगी एशिया के तमाम दिग्गज यहां खेलते हुए नजर आएंगे आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आए लेकिन एशिया कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन बड़ा सवाल वही है एशिया कप होगा कि नहीं होगा तो कहां होगा किस तरीके से खेला जाएगा यह सवाल सामने खड़े हुए हैं बीसीसीआई के सचिव ने पिछले दिनों यह कहकर एशिया कप पर सवाल खड़ा कर दिया था जब उन्होंने कहा था टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाकर क्रिकेट मैच नहीं खेल पाएगी उसी के बाद से ही पाकिस्तान सहित एशिया कप काउंसिल आयोजन करने वाली टीम नए तरीके से टूर्नामेंट आयोजित करने में जुट गई है सभी का प्रयास है मिलजुल कर एशिया कप का आयोजन किया जाए
पाकिस्तान कह रहा है टीम इंडिया किसी न्यूट्रल जगह पर जाकर अपने मैच खेलने पहले बांग्लादेश श्रीलंका यूएई के नाम सामने आए बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पहले इसके लिए तैयार नहीं थे अब दोनों बोर्ड पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर तैयार नजर आ रहे हैं जिसमें कहा गया है टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान के अलावा किसी दूसरी जगह पर करा दिए जाएं लेकिन मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहे मिली जानकारी के अनुसार दोनों देश इसके लिए तैयार हैं इस प्रस्ताव के अनुसार टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल जगह पर खेलें भारत के अलावा सारे मैच पाकिस्तान में खेले जाएं इसके अलावा एक और विकल्प पर भी बातचीत हो रही है पहले चरण के ग्रुप मैच पाकिस्तान में हो जबकि दूसरे चरण के भारत में फाइनल और अन्य मुकाबले किसी न्यूट्रल जगह पर खेले जाएं अभी सब कुछ प्रस्ताव की शक्ल में है कुछ भी पूरी तरीके से तय नहीं है यह सताए होगा एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक के बाद जो दुबई में होनी है एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह और उनकी गवर्निंग बॉडी टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या होगा टूर्नामेंट कहां और किस तरीके से खेला जाएगा फिलहाल सारे देशों की सहमत यह बताने के लिए पर्याप्त है टूर्नामेंट होगा ऐसा लगता है अगर भारत या पाकिस्तान इस बात पर अड़ जाते हैं सारे मुकाबले भारत में हो या फिर पाकिस्तान में तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट निश्चित रूप से नहीं होगा फिलहाल टूर्नामेंट मैं संकट के बादल मंडरा रहे हैं एशिया कप खेलने वाला हर देश अपने अपने स्तर से इस मसले को सुलझाने में लगा हुआ देखिए क्या फैसला होता है और कब होता है
The future of Asia Cup in limbo, after IPL
cricket will be seen again, it can be clearly said in the form of Asia Cup, after fast cricket, 50 overs cricket will be seen to be seen, all the giants of Asia will be seen playing here IPL Pakistani players were not seen in I but can be seen playing Asia Cup but the big question is whether Asia Cup will be held or not, where will it be held, how will it be played, this question has come to the fore. But the question was raised when he said that Team India will not be able to go to Pakistan and play cricket matches due to security reasons, since then the team organizing the Asia Cup Council, including Pakistan, has started organizing the tournament in a new way, everyone’s effort is Asia Cup should be organized jointly Pakistan is saying Team India before going to a neutral place to play their matches Bangladesh Sri Lanka UAE names came up It is seen in which it has been said that the matches of Team India should be held at a place other than Pakistan, but the hosting should remain with Pakistan. According to the information received, both the countries are ready for this. According to this proposal, Team India will have its match at a neutral place. Apart from India, all the matches should be played in Pakistan, apart from this, another option is also being discussed that the group matches of the first phase should be played in Pakistan while the final and other matches of the second phase should be played in India at a neutral place. Nothing is completely decided on the shape, it will be troubling after the Asia Cricket Council meeting which is to be held in Dubai, Asia Cricket Council President Jay Shah and his governing body What will be the format of the tournament, where and how the tournament will be played As of now the consensus of all the countries is sufficient to say that the tournament will take place, it seems that if India or Pakistan insists that all the matches be held in India or in Pakistan, then it can definitely be said that the Asia Cup cricket tournament will definitely happen.
It will not happen at the moment clouds of crisis are hovering over the tournament, every country playing Asia Cup is engaged in solving this issue from their own level, see what decision is taken and when it happens.
Leave a comment