द केरल स्टोरी मध्यप्रदेश में अब टैक्स फ्री नहीं सरकार ने लिया आदेश वापस
मध्य प्रदेश सरकार ने 6 मई को एक आदेश जारी किया था जिसमें द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया था मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग के आदेश क्रमांक 1145/ 2023/ 5 मई 23(सेक्शन -वन ) को राज शासन द्वारा आदेश को तत्काल प्रभाव से 10 मई को निरस्त कर दिया गया इस बात की सूचना प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव विशेष कर्तव्य अधिकारी मंत्री वाणिज्य कर अपर मुख्य सचिव वित्त मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव जनसंपर्क विभाग आयुक्त वाणिज्य कर मध्य प्रदेश इंदौर समस्त कमिश्नर समस्त कलेक्टर मध्यप्रदेश को भेज दिए गए हैं आरपी श्रीवास्तव उप सचिव मध्य प्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग के द्वारा द केरल स्टोरी तमाम तरीके के विवाद में शुरू से ही फंसी नजर आ रही थी जिस दिन से फिल्म रिलीज हुई उसको लेकर तरह तरह की बातचीत प्रारंभ हो गई थी
द केरल स्टोरी लड़कियों को लेकर बनी फिल्म है धर्म का तड़का जमकर लगा है द केरल स्टोरी एक फिल्म तो महज एक फिल्म है लेकिन कुछ लोग का काम होता है विवाद करना जिस तरीके से पठान को लेकर विवाद हुआ था उसके बाद वह फिर सुपर डुपर हिट हुई थी अब द केरल स्टोरी को लेकर एक बार फिर से विवाद हुआ भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने पूरे तामझाम से इस फिल्म को देखा प्रचार प्रसार जमकर हुआ कुछ विश्लेषक समीक्षक इसको कर्नाटक में चुनाव हो रहे हैं इसको जोड़कर भी देख रहे थे लेकिन 6 तारीख के फैसले को 10 तारीख को पलट दिया गया क्यों पलटा गया यह भी एक सवाल है फिलहाल बड़ी बात यही है द केरल स्टोरी 4 दिन में ही टैक्स फ्री से टैक्स के दायरे में आ गई अब देखना है इस फिल्म को कितने दर्शक मिलते है फिलहाल कर्नाटक का चुनाव प्रचार का शोर खत्म हुआ 12 तारीख को परिणाम आएंगे ऐसे में द केरल स्टोरी का पहले टैक्स फ्री होना बाद में 4 दिन बाद ही टैक्स की छूट का वापस लिए जाना तमाम तरीके के सवालों को जन्म देता है इसे भी हम खोजने का प्रयास करेंगे
The Kerala Story is no longer tax free in Madhya Pradesh, the government has taken back the order
The Madhya Pradesh government had issued an order on May 6, in which The Kerala Story was made tax free, order number 1145/2023/5 On May 23 (Section-1), the order was canceled by the Raj Government with immediate effect on May 10. Chief Secretary Chief Minister Madhya Pradesh Government Staff Officer Chief Secretary Special Duty Officer Minister Commerce Tax Additional Chief Secretary Finance Madhya Pradesh Government Chief Secretary Public Relations Department, Commissioner, Commercial Taxes, Madhya Pradesh, Indore, All Commissioners, All Collectors have been sent to Madhya Pradesh, RP Srivastava, Deputy Secretary, Government of Madhya Pradesh, Department of Commercial Taxes, The Kerala Story seemed to be mired in all kinds of controversies since the day the film was released. Various kinds of talks started about it when it was released, The Kerala Story was a film about girls
it was a film about religion, it was a film, it was just a film, but it is the job of some people to dispute, the way the controversy about Pathan After that it was again a super duper hit. Now once again there was a controversy over The Kerala Story. All the big leaders of the Bharatiya Janata Party watched the film with full fanfare. There was a lot of publicity. Have been trying to add it as well but the decision of 6th was overturned on 10th, why it was overturned is also a question. The big thing at the moment is that the Kerala story has come from tax free to tax in just 4 days. It has to be seen how many viewers this film gets, for now the noise of Karnataka election campaign is over, results will come on 12th, in such a situation, first tax free of The Kerala Story, after 4 days tax exemption will be withdrawn, all kinds of questions gives birth to this also we will try to find
Leave a comment