पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधायकों की संख्या 0 हो गई जानिए कैसे
पश्चिम बंगाल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 0 हो गई लेकिन इसमें हैरत की कोई बात नहीं है पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के एकमात्र कांग्रेसी विधायक बायरन विश्वास ने कांग्रेस छोड़कर तुलबुल कांग्रेस का दामन थाम लिया बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में अभिषेक बनर्जी ने उन्हें तुणमुल कांग्रेश की सदस्यता दिलवाई अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं हम आपको बता दें सागरर्दिघी विधानसभा का इसी साल फरवरी में उपचुनाव हुआ था जिसमें विश्वास ने जीत हासिल की थी
जिसकी वजह से कांग्रेसका पश्चिम बंगाल विधानसभा में खाता खुल गया था अब एक बार फिर विश्वास के पार्टी बदलने से कांग्रेश सुनने पर पहुंच गई यह सब हो गया केवल 3 महीने में 3 महीना पहले ही विश्वास चुनाव जीते थे विश्वास के पार्टी बदलने से कांग्रेश को एक बड़ा झटका माना जा सकता है पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाममोर्चा मिलकर ममता की पार्टी और भाजपा से मुकाबला कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है विश्वास को डरा धमका कर टीएमसी में शामिल किया गया है वजह चाहे जो हो कांग्रेसका एकमात्र विधायक टीएमसी में चला गया जिसकी वजह से कांग्रेश पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुन्य पर पहुंच गई यह अलग बात है पश्चिम बंगाल विधानसभा के जब चुनाव हुए थे तब भी कांग्रेसी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी विधानसभा में उसके 0 सदस्य लेकिन मध्यावधि चुनाव में कांग्रेश की सफलता से राजनीतिक विश्लेषक यह मानकर चल रहे थे कांग्रेश पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से जीवित हो सकती है लेकिन विश्वास में टीएमसी का दामन थाम कर कांग्रेश की तमाम उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया
The number of Congress MLAs in West Bengal has become 0, know how
the number of Congress MLAs in the West Bengal Legislative Assembly has become 0, but there is nothing surprising in this. Abhishek Banerjee got him the membership of the Trinamool Congress at the Trinamool Congress office in Ghatal, Paschim Medinipur, West Bengal on Monday. There was a by-election in which Vishwas won, due to which the account of Congress was opened in the West Bengal Legislative Assembly,
now once again Vishwas changed the party, Congress reached to hear, all this happened in just 3 months, 3 months ago Vishwas Vishwas had won the election and the change of party can be considered as a big blow to the Congress. In West Bengal, the Congress and the Left Front together are fighting Mamata’s party and the BJP, while on the other hand senior Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary has accused Vishwas. has been included in TMC by intimidation whatever be the reason Congress’s only MLA went to TMC due to which Congress reached to zero in West Bengal assembly it is a different matter when elections were held for West Bengal assembly even then there was not even a single Congress member Its 0 members in the assembly could not win the seat, but due to the success of the Congress in the mid-term elections, political analysts were assuming that the Congress could once again survive in West Bengal, but in the belief that all the hopes of the Congress were shattered by joining the TMC. dealt a blow
Leave a comment