Rewa Today Desk : रीवा 15 सितम्बर 2023. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए दो अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर सभी मतदान केन्द्रों में सूची में नाम शामिल करने तथा पृथक करने के आवेदन पत्र 11 सितम्बर तक दर्ज किए गए। जिले में कुल एक लाख 46 हजार 315 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। इनमें 98 हजार 625 आवेदन पत्र नाम जोड़ने के लिए, 29 हजार 283 आवेदन पत्र नाम पृथक करने के लिए तथा 18442 नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में शिफ्ट करने के लिए प्राप्त हुए हैं।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य लगातार जारी है। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया से सत्यापन कर पात्र मतदाताओं के नाम लगातार जोड़े जा रहे हैं। जिले में 15 सितम्बर तक कुल मतदातओं की संख्या 18 लाख 36 हजार 513 हो गई है। इनमें 9 लाख 59 हजार 978 पुरूष, 8 लाख 76 हजार 516 महिला तथा 19 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। जिले में एक हजार पुरूषों पर पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का अनुपात 913 हो गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में कुल मतदाताओं की संख्या 221083 है। इनमें 116798 पुरूष, 104283 महिला तथा दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में कुल मतदाताओं की संख्या 226294 है। इनमें 118179 पुरूष, 108114 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में कुल मतदाताओं की संख्या 216583 है। इनमें 114046 पुरूष, 102536 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 227011 है। इनमें 118400 पुरूष, 108610 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में कुल मतदाताओं की संख्या 244221 है।
इनमें 127726 पुरूष, 116494 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र मनगवां में कुल मतदाताओं की संख्या 249537 है। इनमें 131016 पुरूष, 118519 महिला तथा दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र रीवा में कुल मतदाताओं की संख्या 218774 है। इनमें 112120 पुरूष, 106644 महिला तथा 10 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 233010 है। इनमें 121693 पुरूष, 111316 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।
The number of voters in Rewa district till September 15 was 1836513.
Rewa 15 September 2023. According to the instructions of the Election Commission, the work of revision of voter list is being done in all the assembly constituencies of the district. For this, applications for including and excluding names from the list were filed in all the polling stations on the draft of the voter list published on August 2 till September 11. A total of one lakh 46 thousand 315 applications were registered in the district. Of these, 98 thousand 625 applications have been received for adding names, 29 thousand 283 applications have been received for separating names and 18442 names have been received for shifting from one polling center to another.
The work of revising the voter list is going on continuously. On the basis of the application forms received, names of eligible voters are being added continuously after verification through the prescribed process. Till September 15, the total number of voters in the district has increased to 18 lakh 36 thousand 513. Of these, 9 lakh 59 thousand 978 are male, 8 lakh 76 thousand 516 are female and 19 are third gender voters. The ratio of female voters to male voters in the district has become 913 for every one thousand male voters.
In this regard, Deputy District Election Officer Shreyas Gokhale said that the total number of voters in Sirmaur assembly constituency is 221083. Of these, 116798 are male, 104283 female and two third gender voters. The total number of voters in Semaria assembly constituency is 226294. Of these, 118179 are male, 108114 female and one third gender voter. The total number of voters in Tyonthar assembly constituency is 216583. Of these, 114046 are male, 102536 female and one third gender voter. The total number of voters in Mauganj assembly constituency is 227011. Of these, 118400 are male, 108610 female and one third gender voter. The total number of voters in Devtalab assembly constituency is 244221. Of these, 127726 are male, 116494 female and one third gender voter.
The total number of voters in Mangawan assembly constituency is 249537. Of these, 131016 are male, 118519 are female and two are third gender voters. The total number of voters in Rewa assembly constituency is 218774. Of these, 112120 are male, 106644 are female and 10 are third gender voters. The total number of voters in Gurh assembly constituency is 233010. Of these, 121693 are male, 111316 female and one third gender voter. The final publication of the voter list will be done on October 4.
Leave a comment