देश के सबसे चर्चित एक और मीडिया समूह का हुआ बंटवारा जानिए क्या है बड़ी वजह
पिछले काफी समय से टाइम्स ऑफ इंडिया के मालिकों के बीच विवाद की खबर आ रही थी जो अंत मैं सूत्रों के अनुसार सच साबित हुई जिसकी वजह से मीडिया संस्थान क्षेत्र में काम कर रहे एक और व्यापारिक समूह में विभाजन हो गया मिली जानकारी के अनुसार देश के सबसे पुराने और प्रभावशाली मीडिया समूहों में शामिल टाइम्स ग्रुप बैनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड जिसे बीसीसीएल भी कह रहे कहा जा सकता है (Bennett Coleman and Company Ltd या BCCL) का बंटवारा हो गया है. वर्तमान में इस मीडिया समूह को टाईम्स ग्रुप के मालिकान जैन बंधुओं – समीर और विनीत जैन आपस में मिलकर चला रहे थे लेकिन दोनों के बीच बिजनेस चलाने के तरीके को लेकर मतभेद लगातार बने हुए थे मतभेद इस कदर तक बढ़ गए थे कि बात धीरे-धीरे बंटवारे तक पहुंच गई थी. दोनों के बीच जब मतभेद नहीं खत्म हुए तो दोनों ने अलग अलग होने का निर्णय लिया अब सूत्रों के माध्यम से खबर आ रही है
कि दोनों भाइयों ने सहमति से बंटवारा कर लिया है. दोनों के बीच कुछ इस तरह हुआ बंटवारा बड़े भाई समीर जैन के पास प्रिंट बिजनेस रहेगा. यानी Times of India, Economic Times और नवभारत टाइम्स अखबार उनके हिस्से में आए हैं. वहीं, छोटे भाई विनीत जैन ग्रुप के सभी न्यूज चैनल के साथ ही Radio के मालिक होंगे. Print बिजनेस समीर को देने के एवज में विनीत को Broadcast and New Media के मालिकाना के अलावा 3.5 हजार करोड़ का Cash Out यानी अतिरिक्त रकम भी मिलेगी.एक रिपोर्ट में उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों भाइयों के बीच शुक्रवार रात बंटवारे पर सहमति बनी है इस बारे में बीती शुक्रवार रात उद्योगपति हर्ष गोयनका ने भी एक ट्वीट के जरिेए जानकारी दी है अब यह बात तय हो गई है देश का प्रतिष्ठित एक और पुराना घरआना दो भागों में बट गया है या फिर बटने वाला है
The partition of another media group of the country, know what is the main reason
for a long time there was news of a dispute between the owners of Times of India, which finally proved to be true according to the sources, due to which the work in the media institution sector has stopped. According to the information received, one of the country’s oldest and influential media groups, Times Group Bennett Coleman and Company Limited, which can also be called BCCL (Bennett Coleman and Company Ltd or BCCL) Partition is done. Currently this media group
The owners of the Times Group, the Jain brothers – Sameer and Vineet Jain, were running together, but the differences between the two remained constant regarding the way of running the business. When the differences between the two did not end, both of them decided to separate. Now the news is coming through sources that both the brothers have made a partition with consent. Something like this happened between the two, elder brother Sameer Jain will have print business. That is, Times of India, Economic Times and Navbharat Times newspapers have come in their share. On the other hand, younger brother Vineet Jain will own all the news channels of the group as well as Radio. Apart from the ownership of Broadcast and New Media, Vineet will also get an additional amount of 3.5 thousand crores in lieu of giving print business to Sameer. In a report quoting highly placed sources, it has been told that the partition between the two brothers was done on Friday night. Industrialist Harsh Goenka has also given information about this through a tweet last Friday night. Now it has been decided that another prestigious old house of the country has been divided into two parts or is about to be divided.
Leave a comment