Rewa Tday Desk : बर्फबारी का दौरा हुआ प्रारंभ कश्मीर में सीजन की हुई पहली बर्फबारी सितंबर महीने का खत्म होना इस बात की गवाही देता है. बारिश का दौरा अब समाप्त होने को है. सर्दी का दौर अब प्रारंभ होगा. जिसका असर दिखाई देता है. भारत के ऊंचाई वाले राज्यों में बर्फबारी के रूप में कश्मीर में इस साल की पहली बर्फबारी का आगाज हो गया है .

कश्मीर के गुलमर्ग में गिरी बर्फ सीजन की पहली बर्फबारी मशहूर पर्यटक स्थल कश्मीर के गुलमर्ग में हुई है. इस इलाके को पूछ और राजौरी से जोड़ने वाले मुगल रोड पर पहली बर्फबारी दर्ज की गई है .माना जा सकता है बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. जिस तरीके से गुलमर्ग में पूरे गुलमर्ग की बात की जाए तो, सफेद झीनी चादर बर्फ के रूप में पूरे गुलमर्ग ने ओढ़ रखी थी. यह नजारा देखने लायक था. एक खूबसूरत वादी ने जिस तरीके का खूबसूरत नजारा देखा. आमतौर पर ऐसा नजारा कम ही देखने में नजर आता है .या तो ज्यादा बर्फ या फिर बिल्कुल नही. तापमान में होने लगी गिरावट
कश्मीर में बर्फबारी इसका सीधा सा अर्थ ठंड का आगाज जल्द ही नजर आएगा. तापमान में गिरावट होगी. पूरी कश्मीर वादी बर्फ से ढक जाएगी. जो सैलानियों को अपनी ओर जमकर आकर्षित करेगी. फिलहाल गुलमर्ग का तापमान बर्फबारी के पहले 18 डिग्री सेल्सियस था. जो बीते दिन 3 डिग्री घटकर 15 डिग्री सेल्सियस हो गया. एक ही बर्फबारी में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी यह बताने के लिए पर्याप्त है. अब यहां पर तापमान धीरे-धीरे माइंनस में पहुंच जाएगा.
राजौरी में भी जमकर बरसा पानी राजौरी की बात की जाए तो यहां भी पिछले 48 घंटे के दौरान तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से यहां भी तापमान में गिरावट नजर आई. वही राजौरी जिले के पीर रोड में बर्फबारी निचले इलाके में बारिश ठंड का असर जल्दी दिखाई देगा. कश्मीर की ऊंचाई वाले इलाके राजधानी पास गुरेज श्री, अमरनाथ गुफा पर भी बर्फबारी हुई है .वहीं दूसरी और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी बारिश की वजह से तापमान काफी गिर गया है.
यहां पर तापमान लगभग 3 डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है. जिस तरीके से कश्मीर के इलाके में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है. बारिश और बर्फबारी चालू हो गई है. उसको देखकर साफ तौर से कहा जा सकता है अगले 15 दिनों में यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. मौसम इसी तरीके से बना रहा तो टेंपरेचर माइनस में पहुंचने में देर नहीं लगेगी. वैसे भी अक्टूबर लगने वाला है 15 अक्टूबर से तो पूरे भारत में ठंड का आगाज मना ही जाता है. कश्मीर में ठंड का असर 15 दिन पहले से ही दिखाई देने लगता है.
The snowfall has started. The first snowfall of the season in Kashmir.
The end of the month of September testifies to this. The rainy season is now about to end. The winter period will start now. Whose effect is visible. The first snowfall of this year has started in Kashmir in the form of snowfall in the high altitude states of India.
Snow fell in Gulmarg, Kashmir. The first snowfall of the season has occurred in the famous tourist destination Gulmarg of Kashmir.
The first snowfall has been recorded on the Mughal Road connecting this area to Pooch and Rajouri. It can be considered that snowfall has started. If we talk about the entire Gulmarg, the entire Gulmarg was covered with a thin white blanket of snow. This sight was worth seeing. The way a beautiful valley saw a beautiful view. Usually such a sight is rarely seen. Either much snow or no snow at all. The temperature started falling
Snowfall in Kashmir simply means that the onset of cold will be seen soon. There will be a drop in temperature.
The entire Kashmir valley will be covered with snow. Which will attract tourists a lot. At present the temperature of Gulmarg was 18 degrees Celsius before the snowfall. Which decreased by 3 degrees to 15 degrees Celsius last day. A decrease of 3 degrees Celsius in a single snowfall is enough to tell this. Now the temperature here will gradually reach minus.
It rained heavily in Rajouri too. If we talk about Rajouri, it also rained heavily during the last 48 hours. Due to which a drop in temperature was seen here too. Snowfall in Peer Road of Rajouri district will soon see the effect of rain and cold in the lower areas. There has been snowfall in the high altitude areas of Kashmir near the capital, Gurez Sri, Amarnath cave. On the other hand, in Kashmir’s capital Srinagar, the temperature has dropped significantly due to rain. The temperature here has fallen by about 3 degrees Celsius to 10.8 degrees Celsius. The way the temperature in the Kashmir area has come down to around 10 degrees Celsius.
Rain and snowfall has started. Looking at it, it can be clearly said that there will be severe cold here in the next 15 days. If the weather continues like this, it will not take long for the temperature to reach minus. Anyway, October is going to start from 15th October and the beginning of winter is celebrated all over India. The effect of cold in Kashmir starts appearing 15 days in advance.
Leave a comment