Rewa Today Desk :रीवा जिले में हल्की बारिश हो सकती है, उसके बाद ठंड का सिलसिला हो जाएगा प्रारंभ, जानिए किस दिन होगी बारिश कब से आएगी ठंड. मौसम विभाग का मानना है 17 अक्टूबर को रीवा जिले में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सही रही तो 17 तारीख के बाद धीरे-धीरे ठंड का आगाज हो जाएगा .वैसे भी अक्टूबर माह चल रहा है. नवंबर से उत्तर भारत में ठंड पड़ने लगती है. आज के मौसम की बात की जाए तो, आज का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस एवं हवा की गति 7 किलो मीटर प्रति घंटा एवं हवा की दिशा दक्षिण – पश्चिम एवं धूप 9:02 मिनट एवं सुबह की आद्रता 70 और शाम की आद्रता 28 प्रतिशत रही फिलहाल तापमान इस समय 36 डिग्री के आसपास बना हुआ है. और न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 19.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

मौसम विभाग मानकर चल रहा है. धीरे-धीरे दिन का तापमान कम होगा. और उसी के साथ रात के तापमान में भी तेजी से परा नीचे गिरेगा. मौसम विभाग की भविष्यवाणी यह बताने के लिए पर्याप्त है. इस माह के खत्म होते-होते हल्की गुलाबी ठंड के जिले में दस्तक दे देगी. बारिश के बाद जिले में ठंड की दस्तक अक्टूबर नवंबर में बारिश अगर होती है ,तो उसके बाद तेजी से ठंड अपने पैर पसारने लगती है. अब जब मौसम विभाग ने ऐलान कर दिया है .17 अक्टूबर को जिले में हल्की बारिश हो सकती है. तो साफ तौर से माना जा सकता है. 17 अक्टूबर के बाद जिले में पर तेजी से गिरेगा. और ठंडक का एहसास होने लगेगा. ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो कोहरा यह बताने के लिए पर्याप्त है ठंड का आगाज हो चुका है.
There may be light rain in Rewa district, after that cold will start, know on which day it will rain and when will the cold come.
The Meteorological Department believes that there may be light rain in Rewa district on October 17. If the weather department’s prediction is correct then cold will start gradually after the 17th. Anyway, the month of October is going on. It starts getting cold in North India from November. Talking about today’s weather, today’s maximum temperature is 36.7 degrees Celsius and minimum temperature is 19.3 degrees Celsius and wind speed is 7 kilometers per hour and wind direction is south-west and sunshine is 9:02 minutes and morning humidity is 70 and The humidity in the evening was 28 percent and currently the temperature remains around 36 degrees. And if we talk about the minimum temperature, it remains around 19.3 degrees Celsius.
The weather department is assuming this. Gradually the day temperature will decrease. And with that the night temperature will also drop rapidly. The forecast of the weather department is enough to tell this. By the end of this month, light pink cold will knock in the district. After the rain, cold hits the district. If it rains in October-November, then after that the cold starts spreading rapidly. Now that the Meteorological Department has announced that there may be light rain in the district on October 17. So it can be clearly assumed. After October 17, the price in the district will fall rapidly. And you will start feeling coolness. If we talk about rural areas, the fog is enough to indicate that winter has started.
Leave a comment