भाजपा की राह में कांटे ही कांटे? उत्तर के सहारे ही नैया पार होगी
देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों कर्नाटका की ही चर्चा है कर्नाटका विधानसभा का चुनाव केवल विधानसभा का चुनाव नहीं था यह चुनाव था भारतीय जनता पार्टी के लिए दक्षिण के प्रवेश द्वार को मजबूत रखने का तो विपक्ष के लिए 24 मैं होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 24 की तैयारियों को झटका देने का 24 में सत्ता से दूर रखने का तमाम विपक्ष को एकत्र करने का जिसमें फिलहाल विपक्ष बढ़त में है कांग्रेश बढ़त में है राजनीतिक गलियारों में हर आदमी कर्नाटक चुनाव के बाद गुणा भाग करने में लगा है इसका क्या असर होगा फिलहाल दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी के पास कर्नाटक ने 65 और तेलंगाना में एक विधायक है वही कांग्रेश की बात की जाए तो केरल में 21 तमिलनाडु में अट्ठारह कर्नाटक में 136 तेलंगाना में 19 विधायक हैं लोकसभा सीटों की बात की जाए तो कांग्रेश के पास केरल में 15 तमिलनाडु में 8 कर्नाटक में एक तेलंगाना में तीन लोक सभा सदस्य हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास कर्नाटक में 25 लोकसभा सदस्य तेलंगाना में 4 इस लिहाज से देखा जाए तो कर्नाटका चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण थे 24के चुनाव में यहां पर 25 लोकसभा सदस्य भाजपा के पास है भारतीय जनता पार्टी को इन्हीं सदस्यों को खोने की चिंता सर्वाधिक सता रही थी अब कर्नाटक चुनाव हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी के लिए एक तरह से देखा जाए तो दक्षिण के दरवाजे पूरी तरीके से बंद हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी के पास एकमात्र करिश्माई व्यक्ति नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में है मोदी के नाम का सहारा लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से अगले साल होने वाले चुनाव में जाएगी
यह तो तय है उतना यह भी तय है दक्षिण में उसे उतनी सफलता नहीं मिलेगी खासतौर से कर्नाटक की बात की जाए तो जितना पिछले चुनाव में मिली थी जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी को उत्तर की ओर रुख करना पड़ेगा इसमें कोई दो राय नहीं उत्तर में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने की स्थिति में फिलहाल कोई भी पार्टी नहीं है जिस तरीके से हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली जैसे राज्यों में पिछले चुनाव में सीटों के लिहाज से देखा जाए तो हिमाचल में तीन उत्तराखंड में 5 हरियाणा में 10 पंजाब में दो राजस्थान 24 उत्तर प्रदेश 64 दिल्ली 7 जम्मू कश्मीर दो लद्दाख एक लोकसभा सदस्य भाजपा के पास से 24:00 के चुनाव में भाजपा इन को बरकरार रखने की कोशिश करेगी खासतौर से उत्तराखंड हिमाचल हरियाणा दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश यहां पर भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन मिला था लेकिन इस बार इसमें कमी आएगी यह तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है लेकिन कितनी सवाल यही है क्योंकि हरियाणा में 10 की 10 राजस्थान में 24 की 24 उत्तराखंड में 5 की पांच दिल्ली में 7 की 7 सीटें यानी विपक्ष के खाते में कुछ भी नहीं 24:00 के चुनाव में विपक्ष यहां जो भी सीटें जीतेगा वह सारी की सारी सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसान का सौदा ही साबित होंगी इसलिए 24 के चुनाव में हमको आपको बहुत कुछ देखने में नजर आएगा फिलहाल सबकी नजर कर्नाटका चुनाव के बाद आकर टिक गई है मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में इसी साल होने वाले चुनाव पर
Thorns in the path of BJP? The boat will cross only with the help of the North Karnataka is the talk of the town
these days in all parts of the country Karnataka assembly elections were not just assembly elections, this election was for the Bharatiya Janata Party to keep the southern entrance strong and for the opposition 24 To shock the preparations of 24 BJP for the upcoming Loksabha elections, to keep away from power in 24, to gather all the opposition, in which the opposition is currently in the lead, the Congress is in the lead, every person in the political corridors will multiply after the Karnataka elections. What will be the impact of this in South India, at present the Bharatiya Janata Party has 65 MLAs in Karnataka and one in Telangana, if we talk about Congress, 21 in Kerala, 18 in Tamil Nadu, 136 in Karnataka and 19 in Telangana. Talking about it, the Congress has 15 Lok Sabha members in Kerala, 8 in Tamil Nadu, 8 in Karnataka, one in Telangana, while the Bharatiya Janata Party has 25 Lok Sabha members in Karnataka, 4 in Telangana. They were very important in the 24th election, here BJP has 25 Lok Sabha members, the Bharatiya Janata Party was most worried about losing these members, now the Karnataka elections are over, in a way, the doors of the South are open for the Bharatiya Janata Party.
The Bharatiya Janata Party has the only charismatic person Narendra Modi as the Prime Minister of the country. It is certain that the Bharatiya Janata Party will go to the next year’s elections with the support of Modi’s name. Yes, it will not get that much success in the South, especially if we talk about Karnataka, as much as it got in the last election, due to which the Bharatiya Janata Party will have to turn towards the North. As of now, there is no party in the manner in which states like Himachal Pradesh, Uttarakhand, Haryana, Punjab, Rajasthan, Uttar Pradesh, Delhi are seen in terms of seats in the last election, Himachal three, Uttarakhand 5, Haryana 10, Punjab two, Rajasthan 24, Uttar Pradesh 64, Delhi 7 Jammu Kashmir Two Ladakh One Lok Sabha member from BJP BJP will try to retain these in 24:00 election especially Uttarakhand Himachal Haryana Delhi Rajasthan Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party got full support here but this time it will decrease This can be said for sure but how many questions are there because 10 of 10 in Haryana, 24 of 24 in Rajasthan, 5 of 5 in Uttarakhand, 7 of 7 seats in Delhi means nothing in opposition’s account in 24:00 election Whatever seats the opposition will win here, all the seats will prove to be a deal of loss for the Bharatiya Janata Party, so in the elections of 24, we will see a lot of you, at the moment everyone’s eyes are fixed on Karnataka after the elections, Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh Like on the elections to be held in big states this year
Leave a comment