केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 को रीवा में शहडोल और रीवा संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे रीवा में रीवा में 29 को आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Rewa Today Desk : रीवा और शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह के रीवा आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की तेज. चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में 3 दिन रहेंगे .इस दौरान जबलपुर ,छिंदवाड़ा ,भोपाल खजुराहो, रीवा ,उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर के दौरे का कार्यक्रम है उनका यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे रोड शो करेंगे आम सभा भी करेंगे रीवा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वृंदावन गार्डन में रीवा और शहडोल संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे. उन्हें चुनाव जीतने का मंत्र देंगे, किस रणनीति के तहत चुनाव लड़ना है. जिससे पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन विंध्य के इलाके में किया जा सके.

यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन पर भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रीवा आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

इटोरा और विश्वविद्यालय की तरफ से पुराने बस स्टैंड जाने वाले वाहन स्टेडियम होकर नीम तिराहा होकर करहिया मंडी से ठेकहा तिराहा होकर पुराने बस स्टैंड पहुंचेंगे. छोटे वाहनों की बात की जाए तो छोटे वाहन कार, जीप, मोटरसाइकिल, सिरमौर चौराहे से अमहिया होकर शिल्पी प्लाजा या वेंकट रोड होकर जय स्तंभ पहुंचकर आगे का रास्ता तय करेंगे. सतना की ओर से आने वाले सभी वाहनों को पुराने बस स्टैंड से आगे आने नहीं दिया जाएगा. इसी तरीके से रतहरा की तरफ से आने वाले सभी वाहन अमहिया होकर शिल्पी प्लाजा वेक्ट रोड से जय स्तम्भ की और जा सकेंगे. यह पूरा यातायात केंद्रीय मंत्री के आने के लगभग 30 मिनट पहले से प्रभावित हो जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रीवा में लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त बिताएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर को 2:30 बजे के आसपास रीवा पहुंच जाएंगे 2:45 पर वृंदावन गार्डन पहुंचकर रीवा, और शहडोल के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे .उन्हें विधानसभा चुनाव की जीत का मंत्र देंगे और वापस लौट जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री का क्या है कार्यक्रम भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय अल्प प्रवास पर रीवा आयेंगे।जहां वे रीवा एवं शहडोल संभाग के पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।अमित शाह आज दोपहर 2 बजे सैनिक स्कूल स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।जहां से स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां 2.00 से 2.45 तक का समय आरक्षित रहेगा ।श्री अमित शाह 2.45 बजे स्थानीय राज निवास से चलकर झिरिया स्थित वृंदावन गार्डन पहुंचेंगे ।जहां पर 3.00 बजे से आयोजित संभागीय बैठक में सम्मिलित होंगे। श्री अमित शाह 4:00 बजे संभागीय बैठक से सैनिक स्कूल स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे ,जहां से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे .
केंद्रीय मंत्री की बैठक में यह रहेंगे मौजूद उक्त संभागीय बैठक में रीवा एवं शहडोल संभाग के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक ,सांसद ,पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक ,नगर पालिका अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष ,महापौर, विधानसभा संयोजक ,विधानसभा प्रभारी, बाहर से आए हुए सभी प्रवासी प्रभारी (संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी), युवा मोर्चा प्रभारी, महिला मोर्चा प्रभारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ,संभाग व जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे।।।
Union Home Minister Amit Shah will hold a meeting of workers of Shahdol and Rewa divisions in Rewa on 29th. Will be in Rewa for about one and a half hours.
Union Home Minister Amit Shah will come to Rewa on 29th and will decide the strategy for assembly elections by holding a meeting of workers of Rewa and Shahdol divisions. Union Home Minister, The administration intensified preparations for the arrival of Home Minister Amit Shah in Rewa. Policemen are visible everywhere. According to the information received, Union Home Minister Amit Shah will stay in Madhya Pradesh for 3 days. During this, he is scheduled to visit Jabalpur, Chhindwara, Bhopal, Khajuraho, Rewa, Ujjain, Indore, Gwalior. He will hold a meeting with the workers here and will also hold a road show and a general meeting.
Will do in Rewa Union Home Minister Amit Shah will address a meeting of BJP workers of Rewa and Shahdol divisions at Vrindavan Garden. Will give them the mantra to win the elections, under which strategy to contest the elections. So that better performance can be done in Vindhya area than last time. There will be changes in the traffic system on the arrival of the Union Home Minister. Changes have been made in the traffic system due to the arrival of the Union Home Minister of the Government of India, Amit Shah, in Rewa. Vehicles going from Itora and University side to the old bus stand will reach the old bus stand via Stadium via Neem Tiraha and from Karhiya Mandi via Thekaha Tiraha.
Talking about small vehicles, small vehicles like cars, jeeps, motorcycles will travel from Sirmaur intersection via Amhiya to Shilpi Plaza or Venkat Road and reach Jai Stambh. All vehicles coming from Satna will not be allowed to proceed beyond the old bus stand. In this manner, all the vehicles coming from Rathara side will be able to go towards Jai Stambh from Shilpi Plaza Vect Road via Amhiya. This entire traffic will be affected about 30 minutes before the arrival of the Union Minister.
Union Home Minister Amit Shah will spend more than one and a half hours in Rewa. Union Home Minister Amit Shah will reach Rewa around 2:30 in the afternoon. He will reach Vrindavan Garden at 2:45 and hold a meeting of the workers of Rewa and Shahdol. He will be informed about the assembly elections. Will give mantra of victory and will return.
What is the program of the Union Minister? Union Home and Cooperation Minister of the Government of India, Amit Shah will come to Rewa today on his one-day short stay. Where he will hold a meeting of senior party officials of Rewa and Shahdol divisions. Amit Shah will visit Sainik School today at 2 pm. Will reach the helipad. From there will reach the local Circuit House where time will be reserved from 2.00 to 2.45. Shri Amit Shah will leave from the local Raj Niwas at 2.45 and reach Vrindavan Garden in Jhiriya. Where he will attend the divisional meeting to be held from 3.00. Shri Amit Shah will leave from the divisional meeting at 4:00 pm for the helipad located at Sainik School, from where he will leave for Khajuraho Airport.
The following will be present in the meeting of the Union Minister: District President of all the districts of Rewa and Shahdol division, District General Secretary, District Convenor of Election Campaign Committee, MP, former MP, former MLA, Municipality Chairman, Municipal Council Chairman, Mayor will be present in the said divisional meeting. Assembly Convener, Assembly in-charge, all migrant in-charges (division in-charge and district in-charge), Yuva Morcha in-charge, Mahila Morcha in-charge, District Panchayat President, District President of all Morchas, division and district in-charges will be present.
Leave a comment