वेंकट क्लब अत्याधुनिक होगा बनेगी वेंकट क्लब की नई बिल्डिंग बनेगी 160 लाख की लागत से व्यंकट क्लब का अत्याधुनिक सुविधायुक्त भवन बनाया जाएगा
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने किया भूमिपूजन मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन स्थित व्यंकट क्लब में 160 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन के भूतल पर रेस्तरां, खाना, किचन एवं रिसेप्शन होगा। जबकि प्रथम तल पर आठ कमरे बनाए जाएंगे। भवन निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना से रीवा की तस्वीर बदली है। रीवा के लिए आने वाला कल सुनहरी सुबह लेकर आएगा। इसी कड़ी में व्यंकट क्लब का यह महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है जो क्लब की कमियों को दूर करेगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को कराया जाए। श्री शुक्ल ने कहा कि प्राचीनतम का संरक्षण और नया निर्माण ही विकास है। जनसेवा के कार्य जब मूर्त रूप लेते हैं तब प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि रीवा महानगर बन रहा है। आने वाले समय में बड़े-बड़े अन्य शहर रीवा का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। आगामी दिनों में रीवा में बनने वाला एयरपोर्ट इंदौर के बाद सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में सबसे कम समय में किए गए सुनियोजित विकास को देखने लोग आएंगे। उन्होंने क्लब के सदस्यों को नवीन भवन की सौगात के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम को नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि व्यंकट क्लब रीवा का प्रतिष्ठित क्लब है। जहाँ अलग-अलग क्षेत्रों के 387 सदस्य हैं। व्यंकट क्लब के सदस्यों ने कोरोना काल में सेवाभाव से सराहनीय कार्य किया। इनके द्वारा समाज को दिशा देने का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्लब में राज्य स्तरीय पूल के खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही नवीन भवन में सभी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने क्लब के सदस्यों से अपेक्षा की कि इसे और बेहतर बनाने में सहयोगी बनें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सचिव डॉ आनंद सिंह ने दिया जबकि तकनीकी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, हाउसिंग बोर्ड उपाध्यक्ष प्रबोध परते सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे
Venkat Club will be state-of-the-art, new building of Venkat Club will be built, state-of-the-art facility building of Venkat Club will be built at a cost of 160 lakhs.
Former Minister and Rewa MLA Rajendra Shukla performed Bhumi Pujan Under the Madhya Pradesh government’s re-densification scheme, a state-of-the-art facility building will be constructed at Vyankat Club located on Civil Line at a cost of Rs 160 lakh. There will be restaurant, food, kitchen and reception on the ground floor of this building. While eight rooms will be made on the first floor. Former minister for building construction work and Rewa MLA Rajendra Shukla performed Bhumi Pujan. During this, Collector Mrs. Pratibha Pal was also present.Addressing the program, Rewa MLA Rajendra Shukla said that the picture of Rewa has changed due to the re-densification scheme. Tomorrow will bring golden dawn for Rewa. In this episode, this important work of Vyankat Club is being done which will remove the shortcomings of the club. He directed the construction agency to get the work done with full quality within the time limit. Mr. Shukla said that preservation of the oldest and new construction is development. There is happiness when the works of public service take concrete form. He said that Rewa is becoming a metropolis. In the coming times, other big cities will not be able to compete with Rewa. In the coming days, the airport to be built in Rewa will be the busiest airport after Indore. Shri Shukla said that people will come to see the planned development done in Rewa in the shortest possible time. He congratulated the members of the club for the gift of the new building. Municipal Corporation President Venkatesh Pandey also addressed the program.
In her speech on this occasion, Collector Mrs. Pratibha Pal said that Vyankat Club is a prestigious club of Rewa. Where there are 387 members from different regions. The members of the Vyankat Club did a commendable job of service during the Corona period. The task of giving direction to the society is also done by them. He said that efforts would be made to open a state level pool in the club. Along with this, all the facilities will also be taken care of in the new building. He expected the members of the club to be cooperative in making it better. The welcome address in the program was given by Secretary Dr. Anand Singh while the technical report was presented by Executive Engineer Anuj Pratap Singh. During this, members of the club including Municipal Corporation President Venkatesh Pandey, Housing Board Vice President Prabodh Parte were present.
Leave a comment