विधानसभा अध्यक्ष ने पथरिहा से दुधमनिया सड़क का किया भूमिपूजन
इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी सड़क बन जाने के बाद आवागमन में होगी सहूलियत कहा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ग्राम पथरिहा पन्नी में आयोजित समारोह में पथरिहा से दुधमनिया सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस 9 किलो मीटर लंबाई की सड़क से पथरिहा, हर्रहा, पकरा, पतियारी, पाड़र, सराईया, लटियार, तथा दुधमनिया गांव के निवासियों को पक्की सड़की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में आमजनता के कल्याण के लिए विकास के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछ गया है। जिन गांव में कभी पैदल जाना कठिन होता था वहां के लिए भी अब पक्की सड़के बन गयी हैं। क्षेत्र में 300 करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण जारी है। इनका निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। पथरिहा से दूधमनिया तक सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पूरानी मांग पूरी हुई है। अब लगभग 10 गांव के निवासियों को मऊगंज तथा मुख्य मार्ग तक आने जाने में सहूलियत होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण और आमजनता को योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से जिले में हजारों पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री ने मऊगंज को जिला बनाकर इस क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। जिला बनने के बाद क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पत्रों में प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। पात्र महिलाओं को एक जून से स्वीकृत पत्रक प्रदान किये जायेंगे। इस योजना से महिलाओं को 10 जून को उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया । समारोह में सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष द्विवेदी, जनसंपर्क सहायक मध्यप्रदेश विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Vidhansabha Speaker did Bhumi Pujan of Pathriha to Dudhamania road
The construction of this road will meet the years-old demand of the residents of the area. After the completion of the road, there will be ease in traffic, said Assembly Speaker Girish Gautam. It is being constructed by the Public Works Department. The residents of Pathariha, Harraha, Pakra, Patiyari, Padar, Saraiya, Latiyar, and Dudhamania villages will get concrete road facility from this 9 km long road. On this occasion, the Assembly Speaker said that development works are being done continuously for the welfare of the general public in Devtalab assembly constituency. A network of metalled roads has been spread in the entire area. Even the villages where it was difficult to reach on foot have now been paved with roads. Construction of roads is going on in the area at a cost of Rs 300 crore. Their construction work will be completed by June 30. With the construction of road from Pathriha to Dudhmania, the years old demand of the residents of this area has been fulfilled. Now the residents of about 10 villages will be able to reach Mauganj and the main road.
The Assembly Speaker said that under the leadership of the Chief Minister of the state, Chief Minister’s public service campaign is being run for the welfare of the poor and to provide benefits of the schemes to the general public. Through this, thousands of eligible beneficiaries have been benefited in the district. The Chief Minister has given a big gift to this area by making Mauganj a district. After the formation of the district, there will be rapid development of the area. The Assembly Speaker said that claims and objections received in the applications of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana are being resolved. Eligible women will be provided approved leaflets from June 1. Under this scheme, women will be given an amount of one thousand rupees in their bank account on June 10. The Speaker of the Legislative Assembly was traditionally welcomed at the ceremony. Surendra Singh Chandel, Akhilesh Pratap Singh, Divisional President Dwivedi, Public Relations Assistant Madhya Pradesh Assembly Pushpendra Gautam, local public representatives and a large number of common people were present in the function.
Leave a comment