पेट्रोल डीजल के रेट में ₹30 की कमी आएगी?
आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक और ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस की माने तो केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल के दामों में ₹30 तक की कमी कर सकती है लेकिन उनकी ही सरकार उनकी ही बात मानने के लिए तैयार नहीं है यह बात उन्होंने मध्यप्रदेश के संदर्भ में कही जब उनसे पूछा गया डीजल पेट्रोल के रेट के बारे में दिनकर सबनीस साफ तौर से कहते हैं इसके लिए दो बार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन सहमत नहीं बन पा रही मध्य प्रदेश सरकार ही सहमत नहीं है केंद्र सरकार देश भर में डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहती है अगर ऐसा हो जाए तो पेट्रोल और डीजल के दाम में काफी अंतर आ जाएगा दिनकर सर नहीं कहते हैं मध्य प्रदेश सरकार सहित अन्य राज्य सरकारों को इस बात की आशंका है कि अगर डीजल और पेट्रोल जीएसटी के दायरे में आ गए तो उनकी कमाई में काफी गिरावट हो जाएगी जिसकी भरपाई वह नहीं कर पाएंगे केंद्र सरकार राज्य सरकारों के इस तर्क को लेकर उन्हें अतिरिक्त पैसा देने के लिए तैयार है लेकिन कुछ राज केंद्र की बात मानने के लिए तैयार नहीं है वहीं दूसरी ओर दिनकर सबनीस कहते हैं उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र की बात मानने के लिए तैयार है और अपनी मौखिक सहमत दे चुकी है जबकि उत्तर प्रदेश में मध्यप्रदेश के मुकाबले डीजल पेट्रोल के दामों में काफी कमी देखी जाती है माना जा रहा है
अब जब आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक ही इस मामले में मध्यस्था करते दिखाई दे रहे हैं तो माना जा सकता है निकट भविष्य में प्रदेश सरकार उनकी बात मानेगी खास तौर से जहां जहां भाजपा की सरकार है अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से डीजल और पेट्रोल के दामों में ₹30 तक की कमी देखी जा सकती है जो आम आदमी को काफी राहत देने वाली खबर के रूप में सामने आएगी वहीं दूसरी ओर इस तरीके की बातें भी हो रही है 24 में लोकसभा के चुनाव होने हैं उसके पहले डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाकर केंद्र सरकार आम आदमी को राहत देने का काम करेगी और उसी आधार पर चुनाव मैं प्रचार के दौरान अपनी उपलब्धियों का गुणगान करके वोट हासिल करने का प्रयास भी कर सकती है भले ही वजह राजनीतिक हो लेकिन निश्चित रूप से डीजल पेट्रोल जीएसटी के दायरे में आए तो आम आदमी को काफी राहत मिलेगी महंगाई की मार से उसको निजात मिलेगी
Will the rate of petrol diesel decrease by ₹ 30?
According to Dinkar Sabnis, a senior RSS campaigner and national organization minister of Grahak Panchayat, the central government can reduce the prices of diesel and petrol by up to ₹ 30, but his own government is not ready to accept his words. In the context of when he was asked about the rate of diesel and petrol, Dinkar Sabnis clearly says that two meetings have been held for this, but Madhya Pradesh government is not able to agree, only the central government is not agreeing. Wants to bring petrol under GST, if this happens then there will be a huge difference in the price of petrol and diesel Dinkar sir says no If they come to the government, there will be a huge decline in their earnings, which they will not be able to compensate, the central government is ready to give additional money to the state governments on this argument, but some states are not ready to obey the center, on the other hand, Dinkar Sabnis says that the Uttar Pradesh government is ready to obey the Center and has given its verbal consent, whereas in Uttar Pradesh, there is a considerable reduction in the prices of diesel and petrol as compared to Madhya Pradesh, it is believed that now when senior RSS campaigners If they are seen mediating in this matter, then it can be assumed that in the near future,
the state government will listen to them, especially where there is a BJP government, if this happens, then surely the prices of diesel and petrol will decrease by ₹ 30. It can be seen that it will come in the form of news that will give a lot of relief to the common man, on the other hand, things like this are also happening, before the Lok Sabha elections are to be held in 2014, before that the central government will bring diesel petrol under the ambit of GST. Will work to give relief to the poor and on the same basis, during the election campaign, by praising its achievements, it can also try to get votes, even if the reason is political, but definitely if diesel petrol comes under the purview of GST, then the common man will get a lot. Will get relief, will get rid of inflation
Leave a comment