Rewa Today Desk :रीवा के एनसीसी मैदान में रावण वध के साथ एक बार फिर अच्छाई जीत गई बुराई हार गई दशहरा उत्सव समिति का भव्य आयोजन 3 घंटे तक दर्शकों को बांधे रहा
हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के दिन, रीवा के एनसीसी मैदान में दशहरा उत्सव समिति ने एक बार फिर से भव्य आयोजन करके यह साबित कर दिया, उसके आयोजन में दिनों दिन निखार आता जा रहा है. शाम 6:30 से संगीत मय प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. पूरा एनसीसी मैदान भक्ति में डूब सा गया. इंडियन आइडल फेम डेब्यु चक्रवर्ती की पूरी टीम रही मौजूद दर्शकों को बांधे रखने के लिए दशहरा उत्सव समिति ने शानदार इंतजाम किया था बैठक व्यवस्था से लेकर दर्शकों के मनोरंजन के लिए राम भक्तों को भक्ति में डुबोया रखने के लिए इंडियन आइडल फेम देबू चक्रवर्ती अपनी पूरी टीम के साथ रहे मौजूद उन्होंने पूरे माहौल को भक्ति रस में डुबोकर रख दिया भगवान राम के भक्तों को आज की शाम हमेशा याद रहेगी कुछ ऐसा कारनामा कर डाला दशहरा उत्सव समिति ने.

51 फिट का रावण 40-40 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण बनाए गए थे
दशहरा उत्सव समिति ने इस बार रावण के पुतले को बनाने के लिए निर्णय किया था की रावण का पुतला 51 फीट का होगा. जब वह जलेगा तो उसके अंदर से शानदार आतिशबाजी का नजारा दर्शकों को और भी रोमांचित करें. इसकी तैयारियां तौर से की गई थी. इसी के साथ रावण के एक तरफ कुंभकरण, दूसरी तरफ मेघनाथ के पुतले को खड़ा किया गया था. दोनों की ऊंचाई 40 ,40 फीट थी. रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बेहतर तरीके से बनाए गए थे. जिसने देखा उसी नेस्ले मन से सराहा. उमरिया के जीशान ने बनाया था रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले को बनाने के लिए उमरिया से खास तौर से जीशान को बुलाया गया था. हिंदू मुस्लिम एकता की इसे मिसाल भी कहा जा सकता है. पिछले तीन पीढ़ी जीशान की यही काम करती चली आ रही है. शानदार तरीके से तीनों पुतले तैयार किए गए थे .रंग रोगन करके तीनों को खड़ा किया गया था. सुबह से ही रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले देखने के लिए लोगों के आने जाने का सिलसिला लगा रहा.लोग सेल्फी लेते लोग नजर आए.

आतिशबाजी के लिए भी खास तौर से इंतजाम किए गए थे. जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. जीशान की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. दशहरा उत्सव समिति कि इस टीम ने दिया किया शानदार काम दशहरा उत्सव समिति के संरक्षक सियाराम अध्यक्ष प्रकाश तरणी और उनकी पूरी टीम कई दिनों से दशहरे को यादगार बनाने के लिए लगी रही प्रभात दीक्षित गुड्डू, राज़ नारायण मिश्रा रीवा वरिष्ठ पत्रकार, प्रमोद दीक्षित छोटू, विजय निगम मुन्ना, अशोक तनवानी अच्छू,, अमित डिगवानी, कमलेश सचदेवा, मोहित गुप्ता, संजीव गुप्ता, प्रकाश केशरिया, परमजीत सिंह डंग, गुड्डा जैन, और उनके अन्य साथी लगातार तमाम व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करते नजर आए. जिसके चलते दशहरा उत्सव समिति ने एक शानदार आयोजन को शानदार तरीके से कर डाला जिसके लिए वह बधाई के पात्र है.
With the killing of Ravana at the NCC grounds of Rewa, once again good won and evil lost. The grand event of Dussehra Utsav Committee kept the audience captivated for 3 hours.
Like every year, this year too on the day of Dussehra, the Dussehra Utsav Committee once again organized a grand event at the NCC grounds of Rewa and proved that its organization is getting better day by day. The musical presentation from 6:30 pm enthralled the audience. The entire NCC ground seemed immersed in devotion. Indian Idol fame Debu Chakraborty’s entire team was there to keep the audience engaged. Dussehra Utsav Committee had made wonderful arrangements, from seating arrangements to entertainment for the audience.
To keep the Ram devotees immersed in devotion, Indian Idol fame Debu Chakraborty’s entire team was present. The devotees of Lord Ram, who were present with him, immersed the entire atmosphere in devotion. The devotees of Lord Ram will always remember this evening. Such a feat was accomplished by the Dussehra Utsav Committee.
51 feet Ravana, Meghnath and 40 feet Kumbhkaran were made. This time the Dussehra Utsav Committee had decided to make the effigy of Ravana that the effigy of Ravana would be 51 feet. When it burns, the spectacle of spectacular fireworks from inside will thrill the audience even more. Its preparations were done properly. Along with this, Kumbhkaran of Ravana was erected on one side and Meghnath’s effigy was erected on the other side. The height of both was 40 and 40 feet. The effigies of Ravana, Kumbhkaran and Meghnath were made in a better way. Whoever saw it appreciated it wholeheartedly. Zeeshan of Umaria had made the effigy of Ravana Kumbhkaran and Meghnath. Zeeshan was specially called from Umaria to make the effigy of Ravana Kumbhkaran and Meghnath.
This can also be called an example of Hindu-Muslim unity. The last three generations of Zeeshan have been doing the same work. All three mannequins were prepared in a wonderful manner. All three were painted and made to stand. Since morning, people were continuously coming and going to see the effigies of Ravana, Kumbhkaran and Meghnath. People were seen taking selfies. Special arrangements were also made for fireworks. Which captivated the hearts of the people present. No amount of praise for Zeeshan is enough.
This team of Dussehra Utsav Committee did a wonderful job, Patron of Dussehra Utsav Committee Siyaram, Chairman Prakash Tarani and his entire team were busy for many days to make Dussehra memorable Prabhat Dixit Guddu, Raj Narayan Mishra Rewa Senior Journalist, Pramod Dixit Chhotu, Vijay Nigam Munna, Ashok Tanwani Achhu, Amit Digwani, Kamlesh Sachdeva, Mohit Gupta, Sanjeev Gupta, Prakash Keshariya, Paramjit Singh Dang, Gudda Jain, and their other colleagues were seen continuously arranging all the arrangements. Due to which the Dussehra Utsav Committee organized a grand event in a grand manner for which it deserves congratulations.
Leave a comment