रीवा में बकरीद से पहले ही संजय खान और शाहरुख खान के बीच बकरे को लेकर विवाद हो गया दोनों पहुंच गए शिकायत लेकर रीवा के सिविल लाइन थाने पुलिस ने बकरे को भी थाने में बुला लिया है मामले की जांच करके जिसका भी बकरा होगा देने की बात कह रही है । मुस्लिम धर्म का पवित्र त्यौहार ईद उल अजहा 29 जून को है इस दिन मुस्लिम धर्म के लोग कुर्बानी करते हैं आमतौर पर कुर्बानी बकरे की की जाती है रीवा में कुर्बानी के पहले बकरे को लेकर एक अनोखा विवाद सामने आ गया है एक ही बकरे के दो मालिक दोनों ही पक्ष शिकायत लेकर रीवा के सिविल लाइन थाने में बकरा विधान में मौजूद रीवा में एक बकरे के दो मालिक सुनकर आप चौंक पड़ेंगे ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन कुछ हुआ ऐसा ही है रीवा के पदमधर कॉलोनी के रहने वाले संजय खान कहते हैं उन्होंने एक बकरा बचपन से ही अपने घर में पाला था वह उन्हीं के घर में पैदा हुआ था लेकिन पिछले सात आठ माह पहले बकरा चोरी हो गया था बकरे की उन्होंने कई जगह तलाश की लेकिन जब बकरा कहीं नहीं मिला तो थक हार कर खामोश बैठ गए लेकिन जब उन्होंने इस बकरे को देखा देखते ही उन्होंने पहचान लिया मेरा बकरा है , वहीं दूसरे पक्ष यानी शाहरुख खान का कहना है यह बकरा उन्होंने रीवा से मनगवां जाते समय काफी पहले ₹15000 में खरीदा था बकरा उनके घर में काफी दिनों से पाला हुआ है अगर बकरा मैंने चुराया होता तो मैं इसको पहले ही काट लेता मैंने पाला है मैं इसको अपने साथ अपनी कार में घुमाता हूं बस स्टैंड भी ले जाता हूं जहां मेरी दुकान है जिसके चलते शिकायत लेकर दोनो ही पक्ष सिविल लाइन थाने पहुंच गए है और बकरे का मालिक होने की अपनी अपनी दलील अपने-अपने तर्क दे रहें है। रीवा की सिविल लाइन पुलिस भी इस तरीके के अनोखे मामले को देखकर परेशान है दोनों पक्षों से पुलिस में बकरे के संबंध में जो भी उनके पास साबूत हो मांगे हैं पुलिस का कहना है दोनों पक्षों के बकरे के संबंध में दस्तावेज देखकर उनके पास जो भी होगा उसके आधार पर फैसला किया जाएगा बकरा किसका है फिलहाल बकरा सिविल लाइन थाने में मौजूद है लोगों के कौतूहल का विषय है पुलिस भी अब यह जानने में जुट गई है बकरा आखिर किसका
You will be surprised to know the reason why Shah Rukh Khan’s goat reached Civil Line Police Station in Rewa
In Rewa, even before Bakrid, there was a dispute between Sanjay Khan and Shahrukh Khan regarding the goat, both of them reached the civil line police station of Rewa with a complaint. saying . Eid-ul-Azha, the holy festival of Muslim religion, is on June 29. On this day people of Muslim religion sacrifice, usually a goat is sacrificed. You will be shocked to hear that two owners of a goat in Rewa are present in Goat Legislation at Civil Line Police Station of Rewa after taking complaints from both sides. How can this happen, but something like this happened. The goat was raised in his house since childhood, he was born in his own house, but the goat was stolen last seven-eight months ago, he searched for the goat in many places, but when the goat was not found anywhere, he sat silently after getting tired, but when As soon as he saw this goat, he recognized it as my goat, while the other side i.e. Shah Rukh Khan says that he had bought this goat long ago for ₹ 15000 while going from Rewa to Mangawan. The goat has been reared in his house for many days. If I had stolen it, I would have cut it earlier, I have reared it, I take it with me in my car, I also take it to the bus stand where my shop is, due to which both the parties have reached the civil line police station with a complaint and being the owner of the goat That they are giving their own arguments, their own arguments. Rewa’s civil line police are also worried about this unique case, they have asked both the parties to have whatever evidence they have regarding the goat. It will be decided on the basis of whose goat the goat is currently present in the civil line police station, it is a matter of curiosity of the people, now the police is also engaged in knowing whose goat it is.
Leave a comment