Rewa Today Desk : खेलकूद प्रतियोगिता में जबलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया रंगारंग कार्यक्रम भव्य समारोह के के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र वितरित किया गया। जबलपुर केंद्रीय विद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगियों के बीच कठिन स्पर्धा देखने में नजर आई जिसकी वजह से दर्शकों ने खिलाड़ियों का जमकर उत्सवर्धन किया विजयी प्रतिभागियों में जिन छात्रों ने राष्ट्रीय कीर्तिमान के स्तर का प्रदर्शन किया उनका KVS राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ ।
इस स्पर्धा की एक खास बात थी यहां पर जो भी प्रतियोगियों ने बेहतर प्रदर्शन किया विजेता बने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीय स्कूल की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा केंद्रीय विद्यालय लखनादौन की प्राचार्य सुश्री नीति सत्संगी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे सभी प्रतियोगिता में नजर आई ने सभी का मनोबल बढ़ाया प्रतियोगिता के दौरान तीनों दिनों तक केंद्रीय विद्यालय ने बेहतर इंतजाम किया जिसका बाहर से आए खिलाड़ियों टीचरों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती महालक्ष्मी पांडेय तथा उप प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा आशीर्वाद प्रदान किया।


खेल प्रतियोगिता, संपन्न कराने में विद्यालय के खेलकूद शिक्षक तेजलाल तिवारी, ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुनील कोरी, योग प्रशिक्षक प्रदीप मिश्रा, खेल प्रशिक्षक शिवम शुक्ला का विशेष योगदान रहा स्कूल के उप प्राचार्य ने प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया। वही स्कूल के पूरे टीचर आयोजित प्रतियोगिता के प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करते नजर आए प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता खिलाड़ी और अन्य खिलाड़ियों ने खेल मैदान से विदाई ली अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
Leave a comment