
रीवा कलेक्टर ने रिवर फ्रंट के कार्यों का किया निरीक्षण श्रीमती प्रतिभा पाल ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे बीहर रिवर फ्रंट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पटपर घाट, बाबा घाट तथा पचमठा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में देरी के लिए निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए कहा कि रिवर फ्रंट के बाएं तट में पेवर लगाने का कार्य 31 जुलाई तक पूरा करें। इसके लिए प्रतिदिन पेवर लगाने की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। निर्माण कार्यों की सभी तरह की बाधाएँ दूर कर दी गई हैं। सभी स्वीकृत कार्य तय समय सीमा में पूरा कराएं। इसके लिए पर्याप्त मशीनरी तथा मजदूर तैनात करें। वर्षा शुरू होने के बाद निर्माण कार्यों में कठिनाई आएगी।
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा कराएं। रिवर फ्रंट में पचमठा में पौधे लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू कराएं। जहाँ तक भूमि उपलब्ध हो गई है वहाँ पर निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं। कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी को भूमि विवाद के सभी प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Complete the work of laying pavers on the left bank of the river front by July 31 – Collector
Rewa Collector inspected the river front works Smt. Pratibha Pal inspected the construction works of Bihar River Front being constructed by the Madhya Pradesh Housing Board under the re-densification scheme. The Collector inspected the ongoing works at Patpar Ghat, Baba Ghat and Pachmatha. The Collector reprimanded the construction agency for the delay in the construction works and asked them to complete the work of laying pavers in the left bank of the river front by July 31. For this, prepare an action plan for laying paver daily and present it. All kinds of obstacles in construction work have been removed. Complete all approved tasks within the stipulated time frame. Deploy adequate machinery and laborers for this. There will be difficulty in construction works after the onset of rains.
Instructing the Executive Engineer Housing Board Anuj Singh, who was present on the spot, the Collector said that regular monitoring of the construction works should be done. Complete the work within the stipulated time limit. Initiate immediate action to plant saplings at Pachmatha in the river front. As far as land is available, the construction work should be completed expeditiously. The collector instructed SDM Huzur Anurag Tiwari to resolve all the cases of land disputes. Tehsildar Huzur Shivshankar Shukla and other concerned officers were present at the time of inspection.
Leave a comment