रीवा जिले के हाजियों के जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है इस साल हज यात्रा में रीवा जिले से 90 लोग हज करने जा रहे हैं इन सब को 17 जून को भोपाल रवाना किया जाएगा वहां से विभिन्न फ्लाइट के माध्यम से हाजी हज करने के लिए सऊदी अरब के मक्का मदीने शहर की तरफ रवाना होंगे रीवा शहर में इस बार जफर अहमद और सूफिया बेगम के 16 साल के बेटे अब्दुल अहद और 24 साल की बेटी वारिशा परवीन जा रहे हैं वहीं दूसरी और 75 साल से ज्यादा उम्र के 4 हाजी भी इस बार हज की यात्रा में जा रहे हैं इस बार हज यात्रा के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है केकई कैंप लगाए गए थे जिसके माध्यम से हज यात्रा के दौरान किए जाने अरकान की जानकारी नए नवेले हज यात्रियों को दी गई थी हम आपको बता दें इस्लाम में 5 चीजें जरूरी हैं उन्हें फर्ज किया गया है हर मुसलमान को इन पांचों चीजों को पूरा करना है उसमें से एक है हज के लिए जाना हर मुसलमान जिसके पास साडे 52 तोला चांदी है 7: 50 तोला सोना है उसे अपनी जिंदगी में एक बात हज यात्रा में जाना है कार्यक्रम के संयोजक हाजी कलीम खान हाजी मोहम्मद शफीक हाजी वाहिद यामीन हाजी रईस हाजी शरीफ हाजी शफीक हाजी अंसारी रशीद अनस आसिम तौसीफ साबिर बिछिया निजावत बबलू सलमान जैसे तमाम लोगों ने हज यात्रियों की खिदमत की उन्हें जरूरी सुविधा मुहैया कराया जिससे उनका सफर आसान होने में सहूलियत हुई के प्रति आभार प्रकट किया
![90 Haj pilgrims from Rewa will go to Mecca](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/90-Haj-pilgrims-from-Rewa-will-go-to-Mecca.jpg)
90 Haj Pilgrims From Rewa Will Go To Mecca And Medina For Haj
The process of going to Hajis of Rewa district has started. This year, 90 people from Rewa district are going to perform Haj. All of them will be sent to Bhopal on June 17. Haji will leave for Mecca Madina city of Saudi Arabia to perform Haj through various flights, this time Zafar Ahmed and Sufia Begum’s 16-year-old son Abdul Ahad and 24-year-old daughter Warisha Parveen are going to Rewa city. 4 Hajis who are above 75 years of age are also going for Haj this time. This time what to do and what not to do during Haj. Haj pilgrims were given, let us tell you that 5 things are necessary in Islam, they have been made obligatory, every Muslim has to fulfill these five things, one of them is to go for Haj, every Muslim who has 52 and a half tola silver 7: He has 50 tola gold and one thing in his life is to go to Haj Yatra, the coordinator of the program Haji Kalim Khan Haji Mohammad Shafiq Haji Wahid Yameen Haji Raees Haji Sharif Haji Shafiq Haji Ansari Rashid Anas Asim Tauseef Sabir Bichiya Nijawat Bablu Salman and many other people like Haj Pilgrims Expressed gratitude towards the service
Leave a comment