शराब के लिए पैसा ना देने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट कर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया मऊगंज पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है थाना प्रभारी आईपीएस अंकित सोनी और उनकी टीम ने10 जुलाई को महेश प्रताप सिंह पिता इन्द्रबली सिंह उम्र 71 साल निवासी दुअरा थाना मडगंज जिला रीवा की शिकायत पर यह कार्यवाही की है महेश प्रताप सिंह ने मऊगंज थाने में पहुंचकर का थाना रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जुलाई को करीब 8.30 बजे रात उनकी पत्नी कीर्ती लता सिंह उम्र 65 साल को आरोपी रघुवंश भूषण उर्फ आरबी सिंह पिता स्व. राघवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी दुअरा ने शराब पीने के लिये पैसा मांगा पैसा ना देने पर गाली गलौज कर मारपीट करना जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 487/23 धारा 327,294,323,506 का अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया आरोपी को जानकारी हुई थी उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है तभी से आरोपी फरार था जिसकी मुखबिर की सूचना पर से 7 अगस्त को बस स्टैण्ड मउगंज से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय पेश किया गया ह। जहां से उसे न्यायालय द्वारा जेल वारंट होने से उप जेल मउगंज में भेज दिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी आईपीएस अंकित सोनी, उप निरीक्षक नगेन्द्र यादव, सउनि नरेन्द्र मिश्रा प्रधान आरक्षक 561 रामकुमार भास्कर, आरक्षक 777 नीलेश सिंह, आरक्षक 1168 विवेक यादव, आरक्षक 71 पवन मैंडा ग्राम रक्षा समित – बृजराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Leave a comment