Rewa Today Desk : विधानसभा निर्वाचन 2023 के तारतम्य में मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाता दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सम्मानित किया। माना जा रहा है इस इस बार कुछ काम बेहतर तरीके से किया गया है
बी. एल. औ.के द्वारा जिसकी वजह से मतदाता सूची का काम बेहतर तरीके से संपादित किया गया है और उसमें महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके चलते कलेक्टर ने बीएलओ शिवम चतुर्वेदी, अखिलेश पाण्डेय, प्रमोद द्विवेदी, वंशलाल सिंह, रामबहोर रैदास तथा अमृत पाल पटेल को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले भी उपस्थित रहे
BLO who did excellent work in Voter Dastak campaign honored
Collector and District Election Officer Mrs. Pratibha Pal honored the booth level officers who did excellent work in the Voter Dastak campaign during the second brief revision of the voter list in connection with the Assembly Elections 2023. It is believed that this time some work has been done in a better way. l. Due to which the voter list work has been done in a better way by AU and the number of women in it has increased, due to which the Collector appointed BLOs Shivam Chaturvedi, Akhilesh Pandey, Pramod Dwivedi, Vansh Lal Singh, Rambahor Raidas and Amrit Pal Patel. Was honored with a citation for his excellent work. During this, Deputy District Election Officer Shreyas Gokhale was also present.
Leave a comment