Rewa Today Desk : रेड क्रॉस और नेशनल अस्पताल के सौजन्य से लगेगा कैंसर शिविर रीवा में इतवार को वृद्धाश्रम स्वागत भवन में रीवा में कैंसर को लेकर लगातार कैंपेन चलाए जा रहे हैं अपने-अपने स्तर पर कैंप भी किया जा रहे हैं ऐसा ही एक कैंप नेशनल अस्पताल और रेड क्रॉस सोसायटी रीवा मिलकर रीवा शहर मैं लगाने जा रहे हैं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी नेशनल अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश पटेल ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करके बताया कि रीवा शहर में वह तमाम लोग इस शिविर में जरूर आए जिनको मुंह जिभ तालु मैं लाल या सफेद रंग के धब्बे या छाले जो लगातार बने रहते हैं.

मुंह के अंदर गालों या जिभ पर मोटापा महसूस होता है. जिसकी वजह से मुंह पूरा खुलने में रुकावट आती है. स्तन में गठान होना या गठन या सूजन का उभरना और तेजी से बढ़ना. पेशाब करने में तकलीफ या रुकावट होना या पेशाब में खून आना. खांसी का लगातार बने रहना, खाना निगलने में तकलीफ रहना एवं आवाज में बदलाव आना, महिलाओं में सफेद पानी शिकायत, महावारी में अनियमितता बुखार का निरंतर बने रहना. और उसका सामान औषधि से ठीक ना होना. यदि आपको पहले से कैंसर है, या ऊपर दिए गए कोई भी चिह्न या लक्षण पाए जाते हैं तो शिविर में जरूर जाना चाहिए, जहां पर सभी जांच एक्सपर्ट द्वारा निशुल्क कराई जाएगी. इस शिविर की खास बात होगी महिलाओं की बच्चेदानी में हो रही समस्याओं को देखते हुए पैम स्मीयर की जांच निशुल्क की जायेगी.
Cancer camp will be organized in Rewa with the courtesy of Red Cross and National Hospital on Sunday in the old age home Swagat Bhawan.
Continuous campaigns are being run regarding cancer in Rewa. Camps are also being organized at their respective levels. One such camp is organized by National Hospital and Red Cross. Society Rewa together are going to set up the camp in Rewa city. President of Red Cross Society, Dr. Prabhakar Chaturvedi, and Dr. Akhilesh Patel of National Hospital, in a joint press conference, said that all those people in Rewa city who have red marks in their mouth, tongue and palate have definitely come to this camp. Or white spots or blisters that persist. Fatness is felt on the cheeks or tongue inside the mouth.
Due to which there is obstruction in opening the mouth completely. The appearance and rapid growth of a lump or formation or swelling in the breast. Difficulty or obstruction in urinating or bleeding in urine. Persistent cough, difficulty in swallowing food and change in voice, complaint of white discharge in women, irregularity in menstruation, persistent fever. And his condition may not be cured by medicine. If you already have cancer, or any of the signs or symptoms given above are found, then you must go to the camp, where all the tests will be conducted by experts free of cost. The special thing of this camp will be that in view of the problems being faced by women in their uterus, Pam smear test will be done free of cost.
Leave a comment