एकदिवसीय वर्ल्ड कप का तीसरा दिन तीन बड़े रिकॉर्ड लेकर आया भारत में एकदिवसीय क्रिकेट का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. लग रहा था, बगैर वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप कैसा होगा. लेकिन वर्ल्ड कप के तीन दिन के परिणाम पर नजर डाली जाए तो, वर्ल्ड कप रोज ही एक नए रिकॉर्ड को बना रहा है .पहले मैच में जहां इंग्लैंड को पटकनी दी न्यूजीलैंड ने. वहीं दूसरे दिन पाकिस्तान ने आसानी से हरा दिया हॉलैंड को. तीसरे दिन की बात की जाए तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला था.
माना जा रहा था, कांटे का मुकाबला होगा, लेकिन अफगानिस्तान बांग्लादेश के सामने आसानी से हार मान बैठा. जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 37.2 ओवर में केवल 156 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 34.4 गेंद में 158 रन 4 विकेट पर बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया. वही दिन का दूसरा मैच खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच. श्रीलंका की टीम ने क्वालीफाइंग मुकाबले खेल कर मुख्य मुकाबले में कदम रखा है .आज वर्ल्ड कप के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन नए रिकॉर्ड बना दिए .दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 428 रन बनाकर एक दिवसीय मैचो में किसी भी टीम के द्वारा बनाए गए रनों का एक नया रिकॉर्ड बना दिया. इसके पूर्व यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. जिसे उसने बनाया था 2015 में 417 रन बनाकर.
हालांकि भारत भी एक दिवसीय क्रिकेट में 400 का आंकड़ा छू चुका है. दक्षिण अफ्रीका की पारी में 14 छक्के लगे .इस दौरान दक्षिण अफ्रीका को 23 रन अतिरिक्त के रूप में भी मिले. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने एक दिवसीय क्रिकेट के विश्व कप में तीन शतक लगाए .यह भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. क्विंटन डि काक ने 84 गेंद में 100 रनों की पारी खेली. रूसी वनडेर डूसान ने 110 गेंद में 108 रन की पारी खेली. असली चमत्कार किया मरकाम ने जिन्होंने 54 गेंद में 106 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवर में 13.7 रन प्रति ओवर की औसत से 137 रन जुटाए. दक्षिण अफ्रीका ने एक दिवसीय विश्व कप के तीसरे दिन खेले जाने वाले मुकाबले में एक और तीसरा नया रिकॉर्ड बना दिया.
वह था सबसे कम गेंद में शतक का. यह कारनामा किया एडम मरकाम ने 49 गेंद में शतक ठोकर. इसके पूर्व केविन ओ’ब्रायन 50 गेंद में शतक लगा चुके हैं. मैक्सवेल 51 गेंद में शतक बना चुके हैं. डी विलियर्स 52 गेंद में शतक बना चुके हैं. जिस तरीके से जिस धमाकेदार अंदाज से एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है. माना जा रहा है, यह वर्ल्ड कप कई नए रिकॉर्ड लेकर आएगा. खेल समीक्षक मानकर चल रहे थे, एक दिवसीय क्रिकेट का जादू धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. 2020 उसकी जगह ले चुका है. लेकिन जिस तरीके से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आज बल्लेबाजी की उसको देखकर लग रहा था एक दिवसीय क्रिकेट का जलवा बरकरार है.
The third day of the ODI World Cup brought three big records
The ODI Cricket World Cup is being played in India. It seemed, what would the World Cup be like without West Indies. But if we look at the results of three days of the World Cup, the World Cup is making a new record every day. In the first match, New Zealand defeated England. On the second day, Pakistan easily defeated Holland. If we talk about the third day, there was a match between Afghanistan and Bangladesh. It was believed that there would be a close contest, but Afghanistan easily lost to Bangladesh. Which no one expected. Afghanistan, playing first, scored only 156 runs in 37.2 overs.
Bangladesh team came to play the counter innings and won the match easily by scoring 158 runs for 4 wickets in 34.4 balls. The second match of the same day is being played. Between South Africa and Sri Lanka. The Sri Lankan team has entered the main match after playing the qualifying matches. Today, on the third day of the World Cup, the South African team made three new records. Batting first, South Africa scored 428 runs in 50 overs and became the first team to win any ODI match. Also made a new record of runs scored by the team. Earlier this record was in the name of Australia. Which he made in 2015 by scoring 417 runs. However, India has also touched the figure of 400 in one-day cricket. There were 14 sixes in South Africa’s innings.
During this, South Africa also got 23 runs as extra. South African batsmen scored three centuries in the One Day Cricket World Cup. This is also a new record in itself. Quinton de Kock played an inning of 100 runs in 84 balls. Russian Vander Dusan played an inning of 108 runs in 110 balls. The real miracle was done by Markam who played an inning of 106 runs in 54 balls. South Africa scored 137 runs in the last 10 overs at an average of 13.7 runs per over. South Africa made another new record in the match played on the third day of the One Day World Cup. That was the century in the fewest balls. Adam Markam achieved this feat by scoring a century in 49 balls. Before this, Kevin O’Brien had scored a century in 50 balls. Maxwell has scored a century in 51 balls. De Villiers has scored a century in 52 balls.
The manner in which the One Day Cricket World Cup has started with a bang. It is believed that this World Cup will bring many new records. Sports critics were assuming that the magic of one-day cricket is slowly coming to an end. 2020 has taken its place. But looking at the way the South African players batted today, it seemed that the charm of one-day cricket is still intact.
Leave a comment