Rewa Today Desk चुनाव के दौरान चलाये गये अवैध शस्त्र की धर पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश पर थाना पनवार पुलिस द्वारा विधान सभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गस्त के दौरान रामबाग चौराहा में मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटियारी कोल बस्ती में आरोपी शिवम तिवारी उर्फ शानू पिता गयेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी रेकवारा जिला रीवा द्वारा अबैध देशी कट्टा लिये दहशत गर्दी फैलाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमाकं 224/2023 धारा 25.27 शस्त्र अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस जप्त किये गये आरोपी गुण्डा किस्म का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध पूर्व से कई मामले चल रहे है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता पाई ।
पुलिस की इस कार्रवाई में इनकी रही प्रमुख भूमिका
उप निरि. आर. एस. सिंह बागरी सउनी शोभा सिंह, आर. 1047 कमल किशोर शर्मा, आर. 521 विनीत कुमार, आर. 194 राकेश वर्मा, आर. 706 सौरभ सिंह ।
Leave a comment