Sunday , 13 July 2025
    MP Election My identity was formed from Semaria area only, and will remain so.
    Active NewsPolitics

    MP Election :मेरी पहचान सेमरिया क्षेत्र से ही बनी थी, और बनी रहेगी

    MP Election: My identity was formed from Semaria area only, and will remain so.

    मेरी पहचान सेमरिया क्षेत्र से ही बनी थी, और बनी रहेगी, दीपावली के बाद धीरे-धीरे छट रहा अंधेरा 3 दिसंबर से आएगा उजाला


    Rewa Today Desk : जनसंपर्क में आम जनों ने कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को दी दिवाली की शुभकामनाएं, इस दौरान सैकड़ो लोगों ने ली सदस्यता भी. जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि क्षेत्र के विकास का संकल्प लेकर निकला हूं और अगर आपका आशीर्वाद भरपूर मिला तो मैं इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।
    विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के दौरान जनमानस ने जहां कांग्रेस प्रत्याशी को दिवाली की बधाई दी वहीं अभय मिश्रा ने आम जनमानस को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीपावली सेमरिया क्षेत्र सुख समृद्धि का एक नया संदेश लेकर आपके पास आ चुकी है।

    इस दीपावली के बाद क्षेत्र का अंधेरा छटने वाला है


    अभय मिश्रा ने कहा कि मेरी पहचान सेमरिया क्षेत्र से ही बनी थी और अब आपके ऊपर है कि वह पहचान आगे भी बरकरार बनी रहे। इन्होंने कई जगह कहा कि जब मैं जनपद अध्यक्ष सिरमोर हुआ करता था तब भी मेरा दिलों दिमाग इस क्षेत्र पर ही था, 5 साल विधायक रहा जितना हो सका करने का प्रयास किया और लोग उसे कार्यकाल को याद करते हैं। इन्होंने भाजपा सरकार और वर्तमान विधायक पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह 5 साल का भी कार्यकाल लोग भय, आतंक और भ्रष्टाचार के लिए लोग कुछ दिनों तक तो याद करेंगे ही ? मैं विकास के संकल्प को लेकर तो आगे बढ़ ही रहा हूं, वही मेरा अगला लक्ष्य भ्रष्टाचार को पूरी तरह से इस क्षेत्र से खत्म कर देना है। इन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस आ रही है इसलिए सेमरिया क्षेत्र को विकास में शामिल करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधि होना जरूरी है और इसीलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांग रहा हूं।


    सिमरिया क्षेत्र के इन इलाकों का दौरा किया अभय मिश्रा ने


    कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा का महिदल, सांव, बहुरिबांध , खैरहाई , बधरा, उमरिहा , सलैया , बघमरा, गभुआनी , कटकी, गंगहरा , बरा कोपरिहान , चौरा, सौनौरी , सपहा आदि में जनसंपर्क अभियान चला , जहां पर लोगों ने काफी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता मिली , वहीं साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को भरपूर समर्थन देने का अपना वायदा भी किया।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...