Rewa Today Desk :पांच राज्यों के चुनाव असर डालेंगे गर्मी में होने वाले लोकसभा चुनाव पर पांच राज्यों के चुनाव के मतगणना की तैयारी मुकम्मल हो गई हैं. मिजोरम को छोड़कर मिजोरम में अब 3 तारीख की जगह 4 तारीख को काउंटिंग होगी. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ ,तेलंगाना में 3 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी. सुबह 8:00 बजे से दोपहर होते-होते यह तय हो जाएगा इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी.
क्या कहता है एग्जैक्ट पोल 30 नवंबर को एग्जिट पोल आने लगे थे. जिसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार, तेलंगाना में भी बी.आर.एस की जगह कांग्रेस की सरकार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबला. भारतीय जनता पार्टी इन राज्यों में मजबूत स्थिति में .अगर परिणाम एग्जैक्ट पोल की तरह रहे तो इनका दूरगामी परिणाम नजर आएगे आगे आने वाली गर्मी में नए साल की शुरुआत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर.
किसको होगा फायदा पांच राज्यों में चार राज्य बेहद महत्वपूर्ण है. तेलंगाना ,राजस्थान, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश .अगर यहां दो राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और दो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती है, या फिर तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार एक राज्य में भाजपा की सरकार दोनों ही स्थितियों में भारतीय जनता पार्टी लाभ की स्थिति में रहेगी. इसकी सीधी सी वजह है राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा लोकसभा की लगभग सभी सीटों पर एक दो को छोड़ दीजिए तो पहले से ही काबिज है .उसको आगे आने वाले चुनाव में अपनी यही स्थिति मजबूत रखने में काफी मदद मिलेगी. अगर एग्जैक्ट पोल के विपरीत कांग्रेस इन चारों राज्यों में सत्ता में आती है, तो उसे लोकसभा चुनाव में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने में बेहद मदद मिलेगी.
कल तक तस्वीर हो जाएगी साफ पांच राज्यों में चुनाव के बाद काउंटिंग की तारीख आ चुकी है. रविवार दिसंबर का दिन इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. सुबह से ही काउंटिंग प्रारंभ हो जाएगी. दोपहर होते-होते प्रत्याशियों के घर पर ढोल नगाड़े बजने लगेंगे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल. राजस्थान की राजधानी जयपुर. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इन सभी पार्टी दफ्तर पर विजई होने वाले प्रत्याशी पहुंचने लगेंगे. और नई सरकार के गठन की भूमिका तेज हो जाएगी. उसके बाद ही पूरी तरीके से 24 की लड़ाई हो जाएगी प्रारंभ जिसका सबको इंतजार रहेगा.
Leave a comment