Wednesday , 17 December 2025
    रीवा शहर में पहली बार सभी डॉक्टर एक छत के नीचे, लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मिलेगी निशुल्क दवाइयां
    रीवा शहर में पहली बार सभी डॉक्टर एक छत के नीचे, लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मिलेगी निशुल्क दवाइयां
    Active Newsरीवा टुडे

    रीवा शहर में पहली बार सभी डॉक्टर एक छत के नीचे, लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मिलेगी निशुल्क दवाइयां

    For the first time in Rewa city, all doctors under one roof, free health camp will be organized, free medicines will be available.


    Rewa Today Desk : रीवा के घोघर स्कूल में सूफी इकरा प्रतिभा सम्मान समिति और नेशनल अस्पताल रीवा के सौजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में डॉ मनोज इंदुलकर डीन मेडिकल कॉलेज रीवा डायबिटीज और थायराइड के बारे में जानकारी देंगे, डॉ अखिलेश पटेल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के बारे में बताएंगे, वही डॉक्टर फराह सिद्दीकी और डॉक्टर आरके मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ आंखों की मोतियाबिंद की जांच करेंगे. डॉ पूजा गंगवार स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रेनू पटेल बाल और शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विमल सिंह हड्डी और जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ अनूप सिंह छाती और फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डॉ विकास सिंह मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आरिफ अहमद मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अखिलेश पटेल सर्जरी लेजर और कैंसर सर्जरी स्पेशलिस्ट, डॉ उमेश प्रताप सिंह मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉक्टर नीलेश तिवारी कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एस के शर्मा त्वचा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ बृजेश पटेल फिजियोथैरेपी, डॉ असगर हुसैन निजामी जनरल फिजिशियन ,डॉ दीपेंद्र सोनी फिजियोथैरेपी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे, शिविर में महिलाएं एवं किशोरियों में बच्चेदानी एवं अन्य समस्याओं को देखते हुए पैपरस्मेयर की जांच पूरी तरीके से निशुल्क कराई जाएगी, वही शुगर बीपी वजन की जांच भी निशुल्क होगी, हड्डियों के घनत्व एवं गुणवत्ता की जांच, फिजियोथैरेपी, लकवा, साइटिका, रीड की हड्डी का दर्द मोच एवं एडी का दर्द को ठीक करने की मशीन भी उपलब्ध होगी. सीबीसी, थायराइड, HBA1C ,लिपिड प्रोफाइल, एवं अन्य स्पेशल जांच 50 परसेंट की छूट पर शिविर में कराई जाएगी.

    इसके अलावा मिनी एम.आर.आई. लीवर, किडनी, हार्ट, ब्लड, बोन, अर्थराइटिस जैसी 36 प्रकार की जांच केवल ₹100 में उपलब्ध होगी .

    मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें डॉक्टर जो भी दवाइयां लिखेंगे, यह दवाइयां उनको निशुल्क प्रदान की जाएगी. आयोजको ने रीवा शहर के लोगों से अपील की है कि इस मौके का लाभ उठाएं ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में पहुंचे. शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रीवा शहर के हृदय स्थल लड़कियों के घोघर स्कूल में संचालित किया जाएगा. शिविर पूरी तरीके से निशुल्क है. डॉक्टर कोई भी चार्ज नहीं करेंगे.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    आज का राशिफल – 26 अक्टूबर 2025
    Active News

    आज का राशिफल – 26 अक्टूबर 2025

    मेष राशि आज आपके लिए नवीन अवसर सामने आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र...

    Indiaरीवा टुडे

    Rewa Today : बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, प्रशासन ने किया सील

    Rewa Today Desk । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल...