Sunday , 13 July 2025
    रीवा में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी में 1804 मरीज ने शिविर का लाभ उठाया
    HealthMadhya-PradeshRewarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :रीवा में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, वरिष्ठ चिकित्सकों की मौजूदगी में 1804 मरीज ने शिविर का लाभ उठाया

    A huge health camp was organized in Rewa, 1804 patients took advantage of the camp in the presence of senior doctors.

    Rewa Today Desk :रीवा के शासकीय कन्या घोघर स्कूल में सूफी इकरा प्रतिभा सम्मान और नेशनल अस्पताल के सौजन्य से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनहित में किया गया. इस शिविर में 1804 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया, इस दौरान उनकी जांच करके उनका दवा भी वितरित की गई .इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर ने शिविर में मौजूद सभी डॉक्टरों को शील्ड देकर उनका सम्मान किया. शिविर में 328 मरीज शुगर के पहुंचे, 475 हाइपरटेंशन के, 500 सर्दी जुकाम वायरल फीवर के, 88 महिला मरीज, 72 बच्चे, 82 हड्डी रोग, 39 मरीज छाती एवं फेफड़ा के, 170 मरीज नेत्र रोग से संबंधित इलाज के लिए पहुंचे थे. जिनको वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम के द्वारा देखा गया.उन्हें उचित परामर्श दिया गया. और दवाई दी गई.

    शिविर में पहली बार देखा गया शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर मनोज इंदुरकर भी आला लेकर मरीज को देखने बैठ गए. शिविर में खास तौर से डॉक्टर अखिलेश पटेल, डॉ उमेश प्रताप सिंह, डॉक्टर फराह सिद्दीकी, डॉक्टर आरके मिश्रा, डॉ उमेश प्रताप सिंह, डॉक्टर पूजा गंगवार, डॉ रेनू पटेल, डॉ एसके शर्मा, डॉ अनूप सिंह ,डॉक्टर असगर हुसैन निजामी, डॉक्टर तारिक, डॉक्टर आरिफ अहमद, पवन तिवारी, डॉ दीपेंद्र सोनीसुबह से ही मरीजों को देखने में जुट गए. दिनभर मरीजों का आने-जाने का सिलसिला लगातार लगा रहा ,वहीं डॉक्टरों ने फॉलो अप के लिए भी उनको निशुल्क देखने की बात कही. शिविर की खास बात रही एक ही छत के नीचे मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ, दांत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे .शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया. इसके बाद मौके पर ही निशुल्क उनकी सारी जाँचे हुई. और दवा का भी वितरण किया गया.

    इस दौरान शिविर का लाभ 1804 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया शिविर में शुगर जांच के साथ ही कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड के साथ ही अन्य जांचे की गई. और शिविर में आने वाले मरीजों को जरुरत के हिसाब से निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई. इस तरह के निशुल्क स्वास्थ शिविर मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होते है. और इससे मरीजों को काफी फायदा भी होता है. क्योंकि मरीजों को डाक्टरों को दिखाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है, और जांचो के लिए भटकना भी पड़ता है, और पैसे खर्च करने पड़ते है. लेकिन इस तरह के स्वास्थ्य शिविर में एक ही जगह पर सारी जाँचे निशुल्क हो जाती है. और एक ही जगह पर सभी विभागों के विशेषज्ञ डाक्टर भी मौजूद रहते है.

    शिविर को सफल बनाने में हाजी इलियास, अब्दुल रशीद ,यामीन भाई, मोहम्मद अमीन, जाकिर, वाजिद, मुजीब ,रहीमुद्दीन, मिर्जा, रईसु नेता, हाजी इदरीश, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद अनवर, नजीब खान, बाबा रियाज, मोहम्मद कादिर, मुन्ना भाई शेहरी वाले, मंजूर अहमद एडवोकेट, कलीमुद्दीन का विशेष सहयोग रहा.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    What things should be kept in mind during changing weather
    Health

    बदलते मौसम में किन चीजों का रखें ध्यान

    Rewa Today Desk : मौसम का बदलना प्रकृति का एक सामान्य चक्र...

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...