Friday , 11 July 2025
    जबलपुर हावड़ा रूट पर 10 डब्बे पटरी से उतरे बड़ा हादसा होते-होते बचा
    Madhya-Pradeshrewa todayजबलपुररीवा टुडे

    rewa today :जबलपुर हावड़ा रूट पर 10 डब्बे पटरी से उतरे बड़ा हादसा होते-होते बचा

    10 coaches derail on Jabalpur Howrah route; major accident averted

    Rewa Today Desk :मध्य प्रदेश के जबलपुर सिंगरौली रूट पर एक बड़ा हादसा आज हो गया, एक मालगाड़ी के 10 डब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन या तो रूट चेंज करके आगे जाएंगी, या फिर उनको रद्द कर दिया जाएगा. फिलहाल ताजी जानकारी के अनुसार जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी.


    कहां पर हुआ और कैसे हुआ हादसा जबलपुर सिंगरौली रूट पर शहडोल के ब्योहारी के चोपन लाइन क्षेतनी रेलवे स्टेशन के पास रात लगभग 2:30 बजे एक मालगाड़ी जिसमें कोयल लगा हुआ था पटरी से उतर गई जिसकी वजह से उसके 10 डब्बे पलट गए हादसा देर रात लगभग 2 से 3 के बीच हुआ मालगाड़ी जब स्टेशन के पास ही तीसरी लाइन में प्रवेश कर रही थी इस दौरान डब्बे नीचे गिर गए कोयला बिखर गया फिलहाल युद्ध स्तर पर कटनी सिंगरौली रेल खंड को दोबारा प्रारंभ करने के लिए रेलवे प्रशासन जुटा हुआ है, बोगियां जो नीचे गिर गई थी उनको हटाने का काम जारी है. रेलवे से मिली ताजा जानकारी बताती है. सिंगरौली की तरफ जाने वाली और वहां से आने वाली ट्रेन सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. वहीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर दिया गया है.


    क्या कहता है रेलवे प्रशासन जबलपुर डीआरएम विवेकशील का कहना है, हमें सूचना मिली थी रात लगभग 2:30 बजे के आस पास, सारी टीम मौके पर रवाना हो गई है. घटना के कारणो की जांच कराई जाएगी, फिलहाल कोयले से भरी मालगाड़ी कोटा झांसी होते हुए उत्तराखंड तक जाती है. हादसे में लगभग 750 मी रेल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है ,हालात समान्य होने में लगभग एक दिन लग जाएंगे. फिलहाल 19 माल गाड़ियों समेत 8 से 10 यात्री ट्रेन इस दुर्घटना की वजह से प्रभावित हो सकती हैं. बेहतर बात यही रही यात्री ट्रेन नहीं पलटी, वह ट्रेन पलटी जिसमें माल होता है. कोयला लदा हुआ था, यात्री ट्रेन होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Class 11 student, troubled by molestation, consumed poison and died during treatment
    CrimeMadhya-Pradesh

    Rewa Today : छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने खाया जहर इलाज के दौरान मौत

    Rewa Today Desk : सुसाइड नोट में लिखे सनसनीखेज आरोप सीधी :...

    MP के किसानों को मिलेंगे 125 रु 1 कुंटल में ज्यादा, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
    Madhya-Pradesh

    MP के किसानों को मिलेंगे 125 रु 1 कुंटल में ज्यादा, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

    Rewa Today Desk मध्य प्रदेश के किसानों को पिछले साल के मुकाबले...