Rewa Today Desk : एक लंबे समय बाद अफ्रीका से लाये गए चीते बड़े से निकलकर खुली हवा में पहुंच गए हैं. फिलहाल कूनो अभ्यारण के अहेरा गेट से आने वाले पर्यटक इन चीतो को देख सकेंगे. अधिकारियों ने यहां पर 5 दिन के फेस्टिवल का इंतजाम किया है. दर्शक निराश न हो इसके चलते सोच विचार कर दो चीतो को फिलहाल खुली हवा में छोड़ा गया है.
शिवपुरी के कूनो में फेस्टिवल की हो गई शुरुआत इस समय शिवपुरी के पास कुनो फेस्टिवल की शुरुआत की गई है. जहां पर चीते को रखा गया था, अभ्यारण बनाकर, बीती शाम दो चीते खुले में छोड़े गए, वायु और अग्नि इन चीतो को नाम दिया गया है, दोनों चीते परिंदा इलाके में छोड़े गए हैं पर्यटक इन चीतो को देख सकते हैं. पिछले 4 महीने से चीतो को कवोर्नंटाइन करके रखा गया था.
अब तक कई चीतो की हो चुकी है मौत कुनो में चीते रखे गए थे. यह सोचकर यहां पर चीतों के लिए अनुकूल वातावरण है. चीते यहां सरवाइव करेंगे, लेकिन तीन शावक सहित 9 चीतो की मौत ने अधिकारियों को सकते में डाल दिया. जिसकी वजह से चीतो को एक बार फिर से बड़े में लाकर रखना पड़ा था. अच्छी बात यह थी, इस दौरान चीतो ने चार शावक को जन्म दिया था. जिन में तीन की मौत हो गई थी. एक फिलहाल बेहतर स्थिति में बताया जा रहा है. वजह चाहे जो हो चीते खुली हवा में सांस लेंगे पर्यटक देख सकेंगे इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा यह अपने आप में काफी बेहतर बात हो सकती है.
Leave a comment