Sunday , 13 July 2025
    सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बीती रात दूसरी शादी कर ली
    रीवा टुडे

    rewa today :सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बीती रात दूसरी शादी कर ली

    Salman Khan's brother Arbaaz Khan got married for the second time last night.

    Rewa Today Desk :प्रख्यात कलाकार सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने दूसरी शादी कर ली इसके पूर्व उनकी शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी यह शादी टूटने के बाद काफी समय से अनुमान लगाए जा रहे थे अरबाज शादी करने वाले हैं उनके नाम कई कलाकारों से जुड़े लेकिन अंत में 56 साल के अरबाज खान ने अपने से 22 साल छोटी 34 साल की सुरा खान से निकाह कर लिया.


    बहन अर्पिता के घर हुई शादी की रस्में 56 साल के अरबाज की शादी सुरा खान से हुई. सुरा खान फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट है. बहन अर्पिता के घर सलमान खान का पूरा परिवार मौजूद था. पिता सलीम खान मां हेलन के साथ रवीना टंडन सहित फिल्मी जगत के कई बड़े कलाकार भी इस मौके पर नजर आए .अरबाज खान के पहली पत्नी मलाइका के बेटे भी इस शादी में मौजूद रहे.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *