Thursday , 10 July 2025
    बहु प्रतीक्षित मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 28 मंत्री बनाए गए,13 पहली बार मंत्री बने,
    Madhya-PradeshRewarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :बहु प्रतीक्षित मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 28 मंत्री बनाए गए

    The much awaited Madhya Pradesh cabinet expansion took place, 28 ministers were made, 13 became ministers for the first time, four Scindia supporters got a place in the cabinet, four big veteran leaders joined the cabinet, 10 old ministers got a place.

    Rewa Today Desk :बहु प्रतीक्षित मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 28 मंत्री बनाए गए,13 पहली बार मंत्री बने, चार सिंधिया समर्थकों को मंत्रिमंडल में मिली जगह, चार बड़े दिग्गज नेता मंत्रिमंडल में हुए शामिल ,10 पुराने मंत्रियों को मिली जगह.मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आए थे, उसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था, मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा, किन मंत्रियों को जगह मिलेगी, भारतीय जनता पार्टी ने मोहन सिंह यादव को मुख्यमंत्री बना कर सबको चौंका दिया था. वहीं दूसरी ओर राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा दो उपमुख्यमंत्री भी बन गए. उसके बाद से ही सबकी नज़रें मंत्रिमंडल पर टिकी हुई थी, किन को मंत्री बनाया जाएगा ,उन बड़े नेताओं पर खास तौर से. जो लोकसभा छोड़कर विधानसभा का चुनाव लड़ने आए थे. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने 28 मंत्री बनाकर कुछ नए नाम को जोड़कर सबको चौंका दिया है. मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट छह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्य मंत्रियों को स्थान मिला है.

    आज मंत्रिमंडल में इन चेहरों को किया गया शामिल
    कैबिनेट मंत्री –
    1-प्रदुम्न सिंह तोमर,2-तुलसी सिलावट,3-एदल सिंह कसाना
    4-नारायण सिंह कुशवाहा,5-विजय शाह ,6-राकेश सिंह,7-प्रह्लाद पटेल
    8-कैलाश विजयवर्गीय,9-करण सिंह वर्मा ,10-संपतिया उईके,11-उदय प्रताप सिंह,12-निर्मला भूरिया,
    13-विश्वास सारंग,14-गोविंद सिंह राजपूत,15-इंदर सिंह परमार,
    16-नागर सिंह चौहान
    17–चैतन्य कश्यप,18-राकेश शुक्ला,
    राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
    19-कृष्णा गौर,20-धर्मेंद्र लोधी,
    21-दिलीप जायसवाल, 22-गौतम टेटवाल,23- लेखन पटेल
    24- नारायण पवार,
    राज्यमंत्री –
    25–राधा सिंह,26-प्रतिमा बागरी,
    27-दिलीप अहिरवार,28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल.
    मोहन यादव मंत्रिमंडल में कई लोग पहली बार मंत्री बनाए गए मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों में से कई विधायक पहली बार में ही मंत्री बने, तो कई को वरिष्ठ विधायकों के ऊपर वरीयता मिली. इन सभी को दो बार तीन बार चार बार चुनाव जीतने वालों के ऊपर प्राथमिकता दी गई है. पहली बार बने मंत्रियों पर डालते हैं नजरप्रदेश में पहली बार बन रहे मंत्री
    नरेंद्र शिवाजी पटेल,संपतिया उईके,
    निर्मला भुरिया,नागर सिंह चौहान,
    चेतन्या कश्यप,धर्मेंद्र लोधी,
    दिलीप जायसवाल,गौतम टेटवाल,
    लखन पटेल,नारायण पवार,
    राधा सिंह,प्रतिमा बागरी,और
    कृष्णा गौर.
    सिंधिया समर्थकों को मिली जगह मोहन यादव मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थको को भी जगह मिली है. तुलसी सिलावट ,गोविंद सिंह राजपूत , एदल सिंह कसाना ,और प्रदुमन सिंह तोमर, शिवराज मंत्रिमंडल के बाद मोहन मंत्रिमंडल में भी जगह बनाने में रहे कामयाब. दिग्गज नेता भी मंत्रिमंडल में मोहन यादव मंत्रिमंडल में कई दिग्गज नेता भी जगह बनाने में कामयाब रहे. केंद्र की राजनीति करने वाले प्रहलाद सिंह पटेल जिन्हे मुख्यमंत्री पद का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. मंत्री बनाए गए. वहीं दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय भी मंत्री बन गए. कैलाश विजयवर्गीय के पास बंगाल जैसा राज्य था, जहां के वह प्रभारी हुआ करते थे. उदय प्रताप सिंह भी मंत्रिमंडल में नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर किसी जमाने में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर के राकेश सिंह भी मंत्री बना दिए गए हैं.
    कुछ चेहरे पहले भी मंत्री रह चुके हैं मोहन यादव मंत्रिमंडल पर नजर डाली जाए तो, इसके पहले भी कुछ चेहरे मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, एदल सिंह कंसाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, करण सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार ,और कैलाश विजयवर्गीय यह वह नेता है जो पहले भी मंत्रिमंडल में रह चुके हैं.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...