Friday , 19 December 2025
    Rewa Today Logo
    rewa-today
    खेल

    आईपीएल IPL अंक तालिका तेजी से घूमी अंतिम चार का फैसला काफी मुश्किल

     आईपीएल अंक तालिका तेजी से घूमी अंतिम चार का फैसला काफी मुश्किल

     आईपीएल के आज के मैच में लखनऊ और मुंबई के बीच कांटे का मुकाबला था मुंबई और लखनऊ दोनों हर हालत में जीतना चाहते थे मुंबई अगर जीती तो उसके 16 अंक हो जाते वही बाजी मारी लखनऊ ने अब उसके 15 अंक हो गए हैं इतने ही अंक चेन्नई के हैं वही प्लेऑफ में पहुंचने वाली एकमात्र टीम पिछले साल की विजेता गुजरात की है जिसके 18 अंकों हो गए हैं गुजरात चेन्नई लखनऊ मुंबई ने अपने 13-13 मैच खेल लिए हैं अब इनके 1-1 मुकाबले ही बचे हैं इसका अर्थ है इनके अंकों में दो-दो अंक की बढ़ोतरी होना अगर यह टीमें अपने अंतिम मुकाबले जीती है तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु पंजाब ने अभी 12 ही मैच खेले हैं अभी इनको दो मैच और खेलना है अगर यह दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीत लेती हैं तो इनके 16 अंक हो जाएंगे राजस्थान और कोलकाता के 13- 13 मैचों में 12 अंक हैं अगर यह टीम अपने अंतिम मुकाबले जीते हैं तो इनके भी 14 अंक हो जाएंगे वही हैदराबाद और दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं इनके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई भी गुंजाइश नहीं वही राजस्थान और कोलकाता को अपने मुकाबले जीतने के साथ दूसरों की भी हार जीत की दुआ मांगनी पड़ेगी वहीं दूसरी ओर मुंबई की अगली हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर भी कर सकती है यही कहा जा सकता है चेन्नई और लखनऊ को भी लेकर क्योंकि अभी इनके 15 अंक ही हैं इसका मतलब है की हर हालत में इनको अपने अंतिम मुकाबले जीतने होंगे प्लेऑफ की  की चार टीमों का फैसला आईपीएल के अंतिम मुकाबले तक ही तय हो पाएगा इस बार आईपीएल में ज्यादातर मुकाबले अंतिम ओवर तक गए हैं सारी टीमें लगभग बराबरी की थी कौन सी टीम जीतेगी कौन सी टीम हारेगी मुकाबला अगर अंतिम ओवर में तय हो रहा है तो कल्पना करिए मैच कितने रोमांचकारी रहे होंगे अब जब ज्यादातर टीमों के एक-एक मैच बचे हैं वही आधी टीमों के दो-दो मैच ऐसे में सारी टीमों के लिए मुकाबले अब लीग से हटकर करो और मरो की इस स्थिति में पहुंच गए हैं एक भी चूक आपको आईपीएल के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी सारी टीमें अब पूरी तरीके से अपनी पूरी ताकत से मैदान में खेलती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर मैदान के बाहर का नजारा कम दिलचस्प नहीं है सारी टीमों के मेंटर कोच प्रत्येक गेंद पर नजर रखना उसी के हिसाब से रणनीति तय कर रहे हैं मैदान के बीच में इस समय 12th मैन पानी लेकर आता हुआ कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ रहा है वही मैदान के बाहर बाउंड्री लाइन में बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग कोच लगातार अपने खिलाड़ियों को इंस्ट्रक्शन देते नजर आ रहे हैं इसका अर्थ है इस बार आईपीएल में 11 खिलाड़ी नहीं पूरी की पूरी स्क्वायड खेल रही है फिलहाल पांचवें नंबर की बेंगलुरु सातवें नंबर की कोलकाता भी प्ले आपकी और अपनी नजर गड़ाए हुए हैं प्रत्येक टीम की हार और जीत दूसरे टीम की हार और जीत पर नजर रखेगी उसी के हिसाब से पॉइंट टेबल बदलेगी मुंबई लखनऊ मैच के बाद गुजरात अंक तालिका में टॉप पर है चेन्नई और लखनऊ के 15 अंक हैं मुंबई के 14 अंक चौथे नंबर पर कल के मुकाबले के बाद एक बार टेली फिर से बदलेगी फिलहाल आईपीएल के सारे मुकाबले अब फाइनल की तरह हो गए हैं हारे बाहर जीते एक कदम ट्राफि की ओर बढ़ाया

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    खेल

    Ranji trophy: मध्य प्रदेश कि टीम पर मोहम्मद शमी नाम की आई आंधी उड़ा लिए एमपी के 4 विकेट, टीम इंडिया में वापसी

    करीब एक साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद...

    36 वी जिला फुटबॉल लीग एसएएफ बॉयज फुटबॉल क्लब फाइनल में
    rewa todayखेलरीवा टुडे

    rewa today :36 वी जिला फुटबॉल लीग एसएएफ बॉयज फुटबॉल क्लब फाइनल में

    Rewa Today Desk :जिला फुटबॉल संघ रीवा के तत्वाधान में आयोजित 36वी...