आईपीएल अंक तालिका तेजी से घूमी अंतिम चार का फैसला काफी मुश्किल
आईपीएल के आज के मैच में लखनऊ और मुंबई के बीच कांटे का मुकाबला था मुंबई और लखनऊ दोनों हर हालत में जीतना चाहते थे मुंबई अगर जीती तो उसके 16 अंक हो जाते वही बाजी मारी लखनऊ ने अब उसके 15 अंक हो गए हैं इतने ही अंक चेन्नई के हैं वही प्लेऑफ में पहुंचने वाली एकमात्र टीम पिछले साल की विजेता गुजरात की है जिसके 18 अंकों हो गए हैं गुजरात चेन्नई लखनऊ मुंबई ने अपने 13-13 मैच खेल लिए हैं अब इनके 1-1 मुकाबले ही बचे हैं इसका अर्थ है इनके अंकों में दो-दो अंक की बढ़ोतरी होना अगर यह टीमें अपने अंतिम मुकाबले जीती है तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु पंजाब ने अभी 12 ही मैच खेले हैं अभी इनको दो मैच और खेलना है अगर यह दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीत लेती हैं तो इनके 16 अंक हो जाएंगे राजस्थान और कोलकाता के 13- 13 मैचों में 12 अंक हैं अगर यह टीम अपने अंतिम मुकाबले जीते हैं तो इनके भी 14 अंक हो जाएंगे वही हैदराबाद और दिल्ली टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं इनके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई भी गुंजाइश नहीं वही राजस्थान और कोलकाता को अपने मुकाबले जीतने के साथ दूसरों की भी हार जीत की दुआ मांगनी पड़ेगी वहीं दूसरी ओर मुंबई की अगली हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर भी कर सकती है यही कहा जा सकता है चेन्नई और लखनऊ को भी लेकर क्योंकि अभी इनके 15 अंक ही हैं इसका मतलब है की हर हालत में इनको अपने अंतिम मुकाबले जीतने होंगे प्लेऑफ की की चार टीमों का फैसला आईपीएल के अंतिम मुकाबले तक ही तय हो पाएगा इस बार आईपीएल में ज्यादातर मुकाबले अंतिम ओवर तक गए हैं सारी टीमें लगभग बराबरी की थी कौन सी टीम जीतेगी कौन सी टीम हारेगी मुकाबला अगर अंतिम ओवर में तय हो रहा है तो कल्पना करिए मैच कितने रोमांचकारी रहे होंगे अब जब ज्यादातर टीमों के एक-एक मैच बचे हैं वही आधी टीमों के दो-दो मैच ऐसे में सारी टीमों के लिए मुकाबले अब लीग से हटकर करो और मरो की इस स्थिति में पहुंच गए हैं एक भी चूक आपको आईपीएल के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी सारी टीमें अब पूरी तरीके से अपनी पूरी ताकत से मैदान में खेलती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर मैदान के बाहर का नजारा कम दिलचस्प नहीं है सारी टीमों के मेंटर कोच प्रत्येक गेंद पर नजर रखना उसी के हिसाब से रणनीति तय कर रहे हैं मैदान के बीच में इस समय 12th मैन पानी लेकर आता हुआ कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ रहा है वही मैदान के बाहर बाउंड्री लाइन में बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग कोच लगातार अपने खिलाड़ियों को इंस्ट्रक्शन देते नजर आ रहे हैं इसका अर्थ है इस बार आईपीएल में 11 खिलाड़ी नहीं पूरी की पूरी स्क्वायड खेल रही है फिलहाल पांचवें नंबर की बेंगलुरु सातवें नंबर की कोलकाता भी प्ले आपकी और अपनी नजर गड़ाए हुए हैं प्रत्येक टीम की हार और जीत दूसरे टीम की हार और जीत पर नजर रखेगी उसी के हिसाब से पॉइंट टेबल बदलेगी मुंबई लखनऊ मैच के बाद गुजरात अंक तालिका में टॉप पर है चेन्नई और लखनऊ के 15 अंक हैं मुंबई के 14 अंक चौथे नंबर पर कल के मुकाबले के बाद एक बार टेली फिर से बदलेगी फिलहाल आईपीएल के सारे मुकाबले अब फाइनल की तरह हो गए हैं हारे बाहर जीते एक कदम ट्राफि की ओर बढ़ाया
Leave a comment