Thursday , 10 July 2025
    Mining Office
    रीवा टुडे

    Rewa Today : कलेक्टर कार्यालय बंद रहेगा, खनन कार्यालय के पास साइड गेट से प्रवेश

    Collector's Office to Remain Closed, Entry from Side Gate near Mining Office

    लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई

    Rewa Today Desk : लोकसभा चुनाव के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. नामांकन पत्र कलक्ट्रेट स्थित कलक्टर न्यायालय में जमा किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि नामांकन पत्र 28 मार्च से 4 अप्रैल तक स्वीकार किये जायेंगे।

    इस अवधि में कलेक्टोरेट का मुख्य द्वार बंद रहेगा। समाहरणालय में आने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनता खनन कार्यालय के बगल वाले गेट से परिसर में प्रवेश करेंगे. सभी लोग प्रवेश भवन के मुख्य द्वार के बायीं ओर से मुख्य भवन में प्रवेश करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी मार्तंड स्कूल परिसर से सीधे समाहरणालय परिसर में प्रवेश करेंगे और सामने की ओर से मुख्य भवन पहुंचेंगे. मुख्य भवन में अभ्यर्थियों एवं उनके साथ अधिकतम चार व्यक्तियों को समाहरणालय न्यायालय में प्रवेश की अनुमति होगी। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *