Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान
सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल
डेवलपमेंट कार्पोंरेशन के तत्वाधान में औद्योगिक क्षेत्र रीवा उद्योग विहार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर
मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर इक्जक्यूटिव डायरेक्टर यूके तिवारी ने लोगों से अधिक से
अधिक मतदान की अपील की। उन्होंने उद्यमियों से अपेक्षा की कि मतदान दिवस पर उनके प्रतिष्ठान में कार्य
करने वाले श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश की सुविधा प्रदान करें ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोगकर
सकें। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव खन्ना ने आश्वस्त किया कि सभी उद्यमी स्वयं अपने परिजनों के साथ मतदान
में भाग लेंगे तथा अपने प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले श्रमिकों को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश देंगे।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री केके गर्ग, उद्यमी अनिल बुधवानी, शिवेन्दु शुक्ला, शैलेन्द्र पाण्डेय, अरूण मनोहर
मोटवानी, एके शुक्ला, सैय्यद नौशादअली सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a comment