जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना
Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन 2024 में समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान कराने
उद्देश्य से मतदाताओं को जागरुक करने हेतु शहर में दिव्यांगजनों की मोटराईज्ड ट्राइसिकिल रैली निकालगई।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
जारूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर कालेज चौराहा, उर्रहट, ज्योति स्कूल से होकर कालेज चौराहा
होते हुए मानस भवन में समाप्त हुई जहां दिव्यांगजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर
पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे,
सहायक संचालक महिला बाल विकास आशीष द्विवेदी, रेडक्रास से डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, डॉ. विनोद श्रीवास्ड. एके
खान, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Leave a comment