Rewa Today Desk : लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आगामी गर्मी में रीवा जिले की सभी
बसाहटों में पेयजल की व्यवस्था के लिए समुचित उपाय किए गए हैं। पेयजल संबंधी कठिनाईयों के निराकरण के
लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में स्थापित किया
गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07662-297441 है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने बतायाकि इसका प्रभारी अधिकारी मानचित्रकार प्रमोद कुमार मानव को बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर
8269358689 है। कंट्रोल रूम में रविशंकर प्रजापति मोबाइल नंबर 9828677533, जितेन्द्र कुमार शर्मा मोबाइल नंबर9200701465, उपेन्द्र मिश्रा मोबाइल नंबर 8517895701 तथा गोरेलाल शर्मा मोबाइल नंबर 9826856292 की भी लगायी गयी है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में पेयजल व्यवस्था से संबंधित सूचनाओं परतत्काल कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment