Sunday , 13 July 2025
    Active NewsBreakingCollectorरीवा टुडे

    Rewa Today : रीवा जिले के 20 बच्चों ने कमाल कर दिया कलेक्टर को करना पड़ा सम्मानित

    Rewa Today: 20 children of Rewa district did wonders and the collector had to honour them. This includes a deaf and dumb girl who has made the state proud.

    प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली गूंगी बहरी लड़की भी है शामिल

    Rewa Today Desk : पिछले दिनों प्रदेश का 10वीं 12वीं का रिजल्ट आया था। रिजल्ट में रीवा जिले के 20 छात्रों ने प्रदेश की प्रवीण सूची में स्थान बनाया था। जिसमें जन्म से ही ना बोल पाने वाली आर्य वर्मा भी शामिल थी। उसने दिव्यांग कैटेगरी में प्रदेश में टॉप किया था। बचपन से ही गूंगी बहरी आर्य के इस कारनामे से पूरा परिवार बेहद खुश है। शिक्षा विभाग के डीओ सुदामा गुप्ता इसे शिक्षा विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहा है। सभी छात्रों को रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर रीवा ने शिक्षा विभाग के माध्यम से सबको सम्मानित किया रीवा का कलेक्ट्रेट परिसर आज सुबह से छोटे-छोटे बच्चों से गुलजार नजर आ रहा था।

    वजह थी दसवीं और बारहवीं के प्रदेश लेवल के सूची में जगह बनाने वालों के सम्मान समारोह की कलेक्टर रीवा ने पुरस्कृत करते हुए समझाइस भी दी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी इसे रीवा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानकर चल रहे हैं। सबसे ज्यादा खुश बच्चे 12वीं की गणित विषय की प्रदेश लेवल की टॉपर अंशिका कलेक्टर रीवा से मिलने के बाद आईएएस बनने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर जन्म से गूंगी बहरी आर्य वर्मा की मां की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। वह इसे अपने पूरे परिवार आर्य के शिक्षकों के लिए बड़ी उपलब्धि मान रही है।

    आर्य टीचर बनना चाहती है जैसे अपने तरह के बच्चों को पढ़ सके। रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में आज सुबह से ही बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहुंचने लगे थे शिक्षा विभाग के बुलावे पर आज उनका सम्मान होना था जिन्होंने रीवा जिले के गौरव को बढ़ाया था प्रदेश में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज कराया था 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल ने जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता को निर्देशित किया था बच्चों को सम्मानित किया जाए उनके परिजनों को भी इस मौके पर बुलाया जाए बच्चे कलेक्टर रीवा से सम्मान पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे कक्षा 12 में प्रदेश में गणित विषय में टॉप करने वाली अंशिका ने कलेक्टर से सम्मान पाने के बाद कहा बड़े होकर मैं भी कलेक्टर बनना चाहती हूं वही दिव्यांग आर्य वर्मा बड़ी होकर टीचर बनना चाहती हैं जिससे वह अपने ही तरीके के बच्चों को पढ़ सके एक सही सोच बेहतर तरीके के कार्यक्रम से ही उपजती है यह दर्शाया आज के शिक्षा विभाग के इस आयोजन ने बच्चों को प्रेरणा मिली कलेक्टर रीवा से बातचीत करके उनकी तरह बनने की

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...