Saturday , 12 July 2025
    Active NewsBreakingCollectorरीवा टुडे

    Rewa Today : हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे करें कलेक्टर

    Rewa Today: Collector should complete the construction work of Housing Board within the given time limit

    Rewa Today Desk : कलेक्ट्रेट के वाणसागर सभागार में आयोजित
    बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने हाउसिंग बोर्ड की विभिन्न
    परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने पुनर्धनत्वीकरण
    योजना, अटल आश्रय योजना तथा विभागीय योजनाओं से स्वीकृत निर्माण
    कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत निर्माण
    कार्यों को तय समय सीमा में पूरे करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का
    विशेष ध्यान रखें। तकनीकी अधिकारी ठेकेदारों के निर्माण कार्यों की
    सतत निगरानी करें। सिविल लाइन में निर्माणाधीन पार्क का आंतरिक
    कार्य 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। पार्किंग, फूड जोन तथा अन्य
    निर्माण कार्य 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। भैरव बाबा मंदिर
    में शेड निर्माण का कार्य भी 30 मई तक पूरा करें।


    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पुनर्धनत्वीकरण योजना से शहर में
    कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। नवीन सर्किट हाउस भवन
    का बाहरी कार्य पूरा हो गया है। इसके इंटीरियर का कार्य 15 जून तक
    पूरा कराएं। रिवर फ्रंट में पेवर लगाने के लिए 50 मीटर के शेष बचे कार्य
    को 30 मई एक पूरा कराए। बारिश के पहले इसका कार्य पूरा न होने पर
    कठिनाई आएगी। निर्माण कार्यों में अतिरिक्त मशीनरी और मजदूर तैनात
    करके बारिश से पहले इन्हें पूरा कराने का प्रयास करें।


    संसाधन विभाग के 165 आवासीय भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल,
    डाकघर तथा अन्य निर्माण कार्यों को 30 जून तक पूरा कराएं। कलेक्टर
    ने ग्राम टेकुआ की जमीन पर नए प्रोजेक्ट के संबंध में भी बैठक में
    निर्देश दिए। बैठक में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह
    ने बताया कि जय त्त्तम चौक में सरकारी प्रेस भवन का निर्माण कार्य पूरा
    हो गया है। सहकारी बैंक भवन, रत्तहरा तालाब सौन्दयीकरण, सिरमौर
    चौराहा में दुकानों के निर्माण पूरा किया जा चुका है। बत्तामन मामा में
    विभिन्न निर्माण कार्य,


    जल संसाधन विभाग से संबंधित निर्माण कार्य तथा सर्किट हाउस के
    निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अटल आश्रय योजना से 24
    एलआईसी सीनियर तथा 42 एलआईजी जूनियर भवनों का निर्माण किया
    जा रहा है। टेकुआ और समान में नवीन परियोजनाओं के लिए 78
    हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। बैठक में हाउसिंग बोर्ड के
    तकनीकी अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...