Rewa Today desk : शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से
हर माह की 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में
प्रत्येक संजीवनी एवं यूपीएचसी क्लीनिक में मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज,
कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धजन टीबी स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन, ओरल हेल्थ, स्तन कैंसर,
बच्चेदानी कैंसर स्क्रीनिंग, ब्लड डोनेशन सहित संचारी एवं असंचारी रोग से संबंधित स्वास्थ्य
सेवाओं के साथ ही संबंधितों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान हितग्राहियों
के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी कार्ड भी बनाई जाएगी। शिविर की तैयारी के संबंध में
समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला द्वारा शहर
में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सभी नर्सिंग होम्स के साथ गर्भवती
महिलाओं के शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शासकीय एवं
अशासकीय संस्थाओं में टीकाकरण किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में यूनिसेफ
क्वार्डिनेटर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सहित नर्सिंग होम के संचालक तथा स्वास्थ्य विभाग से
संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a comment