Saturday , 12 July 2025
    सीधी

    Sidhi News: सीधी जिले में प्रशाशन फेल,एंबुलेंस न मिलने पर गर्भवती पत्नी को ठेले से गया अस्पताल,हुआ बच्चे का जन्म 10 मिनिट में मौत

    Sidhi News: सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार पटरी से उतरती जा रही है, स्वास्थ्य व्यवस्था में एंबुलेंस की भूमिका बेहद अहम होती है, लेकिन पूरे प्रदेश की एंबुलेंस इन दिनों अपनी कार्यकुशलता को लेकर चर्चा में हैं। लोग एंबुलेंस को फोन करते हैं, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचती, जिससे लोगों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है।

    यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर रहने वाली महिला उर्मिला रजक का है उर्मिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी, इसलिए परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। परेशान पति ने उर्मिला को अपने रिक्शे पर लिटाया और अस्पताल के लिए निकल पड़ा।

    लेकिन, रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण महिला ने ठेले पर ही बच्चे को जन्म दे दिया लेकिन, 10 मिनट बाद ही नवजात की मौत हो गई, मामले को लेकर सिविल सर्जन दीपा रानी इसरानी ने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे एक महिला अपने मृत नवजात को लेकर आई।

    परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस न मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई बहरहाल, यह जांच का विषय है कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में और किस कारण से हुई। फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *