Rewa News: रीवा जिले के गुढ़ में भैरव बाबा क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना के बाद यहां पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यहां घूमने गए दंपत्ति के साथ दिल दहलाने वाली घटना हुई थी, पांच आरोपियों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था एसपी विवेक सिंह ने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। यहां अलग से बीट बनाई गई है।
गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव के निर्देश पर यहां दो आरक्षकों की तैनाती की गई है जो दो पहिया वाहन से आसपास के क्षेत्र में घूमते रहेंगे, गुढ़ थाना प्रभारी अपने पूरे स्टाफ के साथ रविवार को भैरव बाबा मंदिर पहुंचे और भैरव बाबा की पूजा अर्चना की और पुजारी से मुलाकात कर आसपास के क्षेत्र की जानकारी ली, वहां पर दो आरक्षकों की भी तैनाती की गई है जो बाइक से आसपास के क्षेत्र में घूमते रहेंगे।
और आज भैरव बाबा मंदिर के आसपास नशा करने वाले और मंदिर में घुसपैठ करने वाले सामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी सरकार को बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें कि रीवा गैंगरेप मामले में रीवा कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया कल रीवा बंद था, जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी और अब भैरव बाबा मंदिर में दो कांस्टेबल तैनात कर दिए गए हैं।
Leave a comment