Thursday , 10 July 2025
    The human side of Rewa Collector Pratibha Pal was seen
    Rewa Collector Pratibha Pal
    Collector

    रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का मानवीय पहलू आया नजर

    The human side of Rewa Collector Pratibha Pal was seen

    दिव्यांग कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान बच्चों की सारी बातें तत्काल पूरी की। उनके साथ फोटो खिंचवाई, जिससे बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आए

    Rewa Today Desk :रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिव्यांग छात्रावास पहुंचकर छात्रावास का किया निरीक्षण। वही दिव्यांग बच्चों ने भी स्वागत गीत गाकर, कलेक्टर का किया स्वागत। दिव्यांग बच्चों के गीत से, उनकी बातों से, कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल बेहद खुश नजर आई। बच्चों से उन्होंने बात की, उनके साथ फोटो खिंचवाई। बच्चों ने जो भी कहा कलेक्टर रीवा ने फौरन अधिकारियों को निर्देशित किया तत्काल बच्चों की बातों को पूरा किया जाए। प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के अधिकारियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के साथ ही शासकीय संस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया जा रहा है।

    कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा शहर में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित दिव्यांग कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर का छात्रावास पहुंचने पर दिव्यांग बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से पठन-पाठन के साथ ही उनकी खेल में रूचि की भी जानकारी ली। छात्रावास में रहने वाली कटनी जिले व शहडोल जिले की छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि उनका मन अच्छे से लगता है और वह पूरे लगन के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं। कलेक्टर ने छात्रावास में कक्षों, किचन तथा बालिकाओं के लिए इंडोर गेम हाल का भ्रमण किया तथा उनको और बेहतर करने के निर्देश दिए।

    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से खेलों की रूचि की जानकारी ली जिस पर बालिकाओं ने कहा कि उन्हें बैडमिंटन, वॉलीबाल के लिए सामग्री व स्थल बनवा दें। कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास के सामने के स्थल को समतल कर बैडमिंटन कोर्ट व वॉलीबाल कोर्ट बनाएं साथ ही पूरे परिसर की साफ-सफाई कराते हुए इसे और भी बेहतर बनाएं। कलेक्टर ने छात्राओं के बीच जमीन में बैठकर फोटो भी खिंचवाई जिस पर सभी छात्राएँ काफी प्रफुल्लित नजर आईं।

    इससे पूर्व कलेक्टर ने घोघर स्थित दिव्यांग छात्रावास के परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अपूर्ण छात्रावास भवन को पूरा कराने में आ रही बाधाओं को दूर करें तथा जो भवन निर्मित हो गया है उसमें छात्रावास संचालित कराएं। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवनों को निष्पादित कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, पीआईयू के सहायक यंत्री आरएस वर्मा उपस्थित रहे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    20 जनवरी को रोजगार मेला,कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर
    CollectorMadhya-Pradesh

    Rewa News : 20 जनवरी को रोजगार मेला,कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर

    Rewa Today Desk – जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर...

    BreakingCollectorRewa

    Rewa :समर्थन मूल्य पर अब तक 33 लाख क्विंटल धान की खरीद पूरी

    धान खरीदी के लिए 23 जनवरी अंतिम तिथि, किसानों के खातों में...

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजित
    BreakingCollectorRewa

    Rewa Today : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजित

    नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए जाएंगे, उत्कृष्ट कार्य करने वालों...

    बड़ी संख्या में हुआ आवेदनों का निराकरण
    BreakingCollectorIndia

    Rewa Today : बड़ी संख्या में हुआ आवेदनों का निराकरण

    526 जनकल्याण शिविर में आमजनता के 52007 आवेदन पत्र हुए मंजूर, बड़ी...