नए साल में थाना सेमरिया पुलिस व्दारा, अवैध नशीली कफ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए. नशीली कफ सीरफ ले जाने वाली डस्टर कार, अवैध नशीली कफ सीरफ के साथ पकड़ी है. अंधेरा होने की वजह से मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर सहित आरोपी हुए फरार.
Rewa Today Desk :नए साल के पहले हफ्ते ही सेमरिया पुलिस ने नशीली कफ सिरप के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी सेमरिया निरी. श्रृंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना सेमरिया की पुलिस टीम व्दारा अवैध नशीली कफ सीरफ परिवहन करने वाली डस्टर कार मय नशीली कफ सीरफ के जप्त किया गया है. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहे. लेकिन पुलिस को डस्टर के अंदर से कफ सिरप मिली है.
घटना का विवरण
सेमरिया पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक डस्टर गाड़ी में अवैध नशीली कफ सिरप आने वाली है. जिसके चलते उनि. पीएस त्रिपाठी एवं हमराह स्टाफ के व्दारा ग्राम बीरखाम कुर्मियान कोठीटोला मोंड के पास पुलिस की चेकिंग लगाई गई. इसी दौरान पुलिस को एक डस्टर कार क्रमांक MP35CA3820 कार आती दिखी. जिसे पुलिस स्टाफ व्दारा रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखकर ड्राइवर कर तेजी से चलने लगा, जिसकी वजह से डस्टर कर खेत में उतर गई, खेत में पानी होने की वजह से कार उसमें फंस गई. जिसके चलते ड्राइवर डस्टर कार को छोड़कर, रात्रि एवं अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये. पुलिस स्टाफ व्दारा डस्टर कार की तलाशी ली गई तो, ड्राइवर बाली सीट के पीछे वाली सीट में एक सफेद रंग की बोरी में कुल 52 शीशी अवैध नशीली कफ सीरफ कुल कीमती 9.360 रुपये की पाई गई. जिसे मौके पर जप्त किया गया, एवं कार में सवार व्यक्तियो की पता तलाश की जा रही है, डस्टर कार क्रमांक MP35CA3820 के चालक एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
फरार आरोपी
डस्टर कार क्रमांक MP35CA3820 का चालक एवं कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति।जप्त मशरूकाः- कुल 52 शीशी अवैध नशीली ऑनरेक्स कफ सीरफ कीमती 9,360 रुपये तथा एक डस्टर कार क्रमांक MP35CA3820 कीमती 5,00,000 रुपये
कार्यवाही में सहयोग
उनि. पीएस त्रिपाठी, प्र.आर.86 प्रदीप सिंह, आर. 1178 अतुल पाण्डेय, आर.804 संजय माँझी, आर.938 विकास मिश्रा, आर. 119 अरुणेश तिवारी, आर. 132 चन्द्रकमल पाण्डेय,
Leave a comment